BJP On Congress: राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर BJP का गांधी परिवार पर हमला, कहा- कई बार हुई चीन से फंडिंग
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP On Congress: </strong>गृह मंत्रालय ने रविवार 23 अक्टूबर 2022 को राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) का एफसीआरए (FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया है. मंत्रालय ने ये कार्रवाई फॉरेन कंट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) एक्ट के तहत की है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कड़ा वार किया है. उन्होंने गांधी परिवार को भष्ट बताते हुए चीन से डोनेशन की बात की.</p> <p style="text-align: justify;">संंबित पात्रा बोले, दीवाली के मौके पर गांधी परिवार के भष्ट्राचार का फिर पर्दाफाश हुआ है. राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (Rajiv Gandhi Charitable Trust) दो एनजीओ (NGO) गांधी परिवार के थे और इन दोनों के ऊपर प्रतिबंध लगाने का काम मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स (एमएचए) ने किया है.</p> <p style="text-align: justify;">संबित बोले, राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर पब्लिक डोमेन में बहुत सारे एलिगेशन आए थे और कई खुलासे हुए थे. साल 2020 में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उजागर किया था कि राजीव गांधी फाउंडेशन जिसकी चेयरपर्सन सोनिया गांधी हैं उन्होंने 3 बार चीन (China) से डोनेशन (Donation) लिया था. वहीं एनजीओ की अध्यक्षता जो चीन से पैसा लेती थी उसपर सरकार ने अंकुश लगा दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong> पीएम रिलीफ फंड का पैसा भी राजीव गांधी फाउंडेशन में जाता था- संबित पात्रा</strong></p> <p style="text-align: justify;">पात्रा आगे बोले, बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन के घोटाले को उजागर किया है. संबित ने दावा करते हुए कहा कि, पीएम रिलीफ फंड जो आपदा में पीड़ित लोगों के लिए था उसका पैसा भी राजीव गांधी फाउंडेशन में जाता था. यही नहीं, जिन लोगों ने गलत तरीके से पैसे कमाए उनसे भी डोनेशन लिया गया और इनमें जाकिर नाइक, मेहुल चोकसी, राणा कपूर जैसे नाम शामिल हैं. इस प्रकार के एनजीओ पर कानून के तहत काम होना उचित है. संबित पात्रा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि हमने देखा है जहांं-जहां भ्रष्टाचार है वहां ये भ्रष्ट परिवार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong> <a title="शी जिनपिंग की नई टीम में ये चार खास लोग हैं शामिल, कोई प्रोपेगेंडा चीफ तो किसी का है आतंक से कनेक्शन" href="https://ift.tt/pwCQ65H" target="_self">शी जिनपिंग की नई टीम में ये चार खास लोग हैं शामिल, कोई प्रोपेगेंडा चीफ तो किसी का है आतंक से कनेक्शन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6kZDPci
comment 0 Comments
more_vert