Bihar Politics: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल के बाद आरजेडी नेता श्याम रजक हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती
<p style="text-align: justify;"><strong>RJD National Executive Meeting:</strong> दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल के बाद अब आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (Shyam Rajak) बेहोश हो गए हैं. उन्हें बिहार निवास से अस्पताल ले जाया गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से बाहर चले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने उनकी बहन और पीए को गालियां दी हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बिहार के वन एंव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम रजक ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं. हमारे पास वो ऑडियो भी है हम उसे अपने पेज पर पोस्ट करेंगे. तेज प्रताप ने श्याम रजक पर आरएसएस और बीजेपी का एजेंट होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसे बीजेपी और आरएसएस के एजेंट को संगठन से बाहर निकालना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्याम रजक ने तेज प्रताप के आरोपों का दिया जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">तेज प्रताप यादव के आरोपों के बाद श्याम रजक ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि 'समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई' जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं. वहीं अब श्याम रजक के बेहोश होने की जानकारी सामने आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में हो रही आरजेडी की बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक (RJD National Executive Meeting) रविवार (9 अक्टूबर) से नई दिल्ली में शुरू हुई है. जिसमें 24 राज्यों के पदाधिकारियों और लगभग 3,000 आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="‘मेरी बहन को गाली दी’, कहकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग से गुस्से में निकले तेज प्रताप, श्याम रजक ने दी सफाई" href="https://ift.tt/fAWTS5j" target="null">‘मेरी बहन को गाली दी’, कहकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग से गुस्से में निकले तेज प्रताप, श्याम रजक ने दी सफाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने की स्वाभिमान की बात, अपील के साथ जगदानंद सिंह को दी सलाह, कहा- ये काम करें" href="https://ift.tt/0iUHCV1" target="null">Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने की स्वाभिमान की बात, अपील के साथ जगदानंद सिंह को दी सलाह, कहा- ये काम करें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ejRNHt0
comment 0 Comments
more_vert