<p><strong>Babar Azam Pakistan vs England T20I: </strong>पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के छठे मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम नहीं जीत सकी. बाबर ने 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी की बदौलत विराट कोहली की बराबरी कर ली है. बाबर टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में कोहली की बराबरी पर पहुंच गए हैं.</p> <p>भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर थे. लेकिन अब बाबर आजम ने उनकी बराबरी कर ली है. कोहली ने 81 पारियों में 3000 रन बनाए थे. वहीं बाबर 81 पारियों के बाद यहां तक पहुंचे. इस मामले में मार्टिन गप्टिल दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 101 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मामले में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 108 पारियों में 3000 रन बनाए थे.</p> <p>गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए. इस दौरान बाबर ने 59 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इफ्तिखार अहमद ने 21 गेंदों में 31 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने नाबाद 88 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.</p> <p><strong>सबसे तेज 3000 टी20 इंटरनेशनल रन -</strong></p> <ul> <li>81 इनिंग्स - बाबर आजम</li> <li>81 इनिंग्स - विराट कोहली</li> <li>101 इनिंग्स - मार्टिन गप्टिल</li> <li>108 इनिंग्स - रोहित शर्मा</li> <li>113 इनिंग्स - पॉल स्टर्लिंग</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/5XB1ypl Kohli Record: कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में जड़े हैं सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक, टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/JNdgIZk 2022 Final: जमैका तालावाह ने तीसरी बार जीता खिताब, फाइनल मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स को हराया</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert