
<p style="text-align: justify;"><strong>KRK On Adipurush Teaser:</strong> साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार प्रभास (Prabhas) की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो चुका है. रविवार को अयोध्या में फिल्म की स्टार कास्ट प्रभास, कृति सेनन (Kriti Sanon) और निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की मौजूदगी में आदिपुरुष (Adipurush) का ये टीजर लॉन्च हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के इस टीजर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस बीच अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए फिल्मी सितारों पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान (KRK) ने आदिपुरुष के इस टीजर को लेकर तंज कसा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केआरके ने आदिपुरुष के टीजर पर दिया रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">जहां एक तरफ आदिपुरुष के इस टीजर की वाहवाही हो रही है, वहीं केआरके को शायद प्रभास की इस फिल्म का ये टीजर पसंद नहीं आया है. आलम ये है कि सोमवार को कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में केआरके ने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार को लेकर निशाना साधा है.</p> <p style="text-align: justify;">केआरके ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि- 'फिल्म आदिपुरुष का टीजर निर्माता भूषण कुमार की एक बड़ी गलती का सबूत है, जिन्होंने फिल्म को बनाने में 450 करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं. सिर्फ 3 घंटे में रामायण की व्याख्या नहीं की जा सकती, जबकि सीरियल रामायण में हर एक डिटेल पहले ही दिखाई जा चुकी है.' इस तरह से केआरके ने आदिपुरुष के टीजर को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Film <a href="
https://twitter.com/hashtag/AdipurushTeaser?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AdipurushTeaser</a> is the proof that it’s a big mistake of producer <a href="
https://twitter.com/hashtag/BhushanKumar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BhushanKumar</a> who has spent ₹450Cr on the film. <a href="
https://twitter.com/hashtag/Ramayana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Ramayana</a> can’t be explained in just 3 hours. While Every single detail has already shown in the Serial <a href="
https://twitter.com/hashtag/Ramayana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Ramayana</a>!</p> — KRK (@kamaalrkhan) <a href="
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1576768567650852864?ref_src=twsrc%5Etfw">October 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/jF5rJAXUY4A" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामने आए लोगों के रिएक्शन </strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष के इस टीजर पर कमाल राशिद खान की प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि- 'रामायण के साथ कोई फिल्म मुकाबला नहीं कर सकती है. सिर्फ डायरेक्टर एसएस राजामौली ही रामायण को एक फिल्म का बेहतरीन रूप दे सकते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य यूजर का मानना है कि 'केआरके लगता है आपको सिक्योरिटी मिल गई है. इसलिए आजादी से ट्वीट कर रहे हो.' मालूम हो कि प्रभास की आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Tiwari Poster: उर्मिला मातोंडकर का ट्रान्‍सफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग, ओटीटी डेब्‍यू को हैं तैयार" href="
https://ift.tt/xLSkNwn" target="null">Tiwari Poster: उर्मिला मातोंडकर का ट्रान्‍सफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग, ओटीटी डेब्‍यू को हैं तैयार</a></strong></p> <p><strong><a title="Entertainment News Live: राजनीति में आने के सवाल पर कंगना ने दिया ऐसा रिएक्शन और पंजाबी सिंगर अल्फाज़ की हालत गंभीर" href="
https://ift.tt/FeZac8Q" target="null">Entertainment News Live: राजनीति में आने के सवाल पर कंगना ने दिया ऐसा रिएक्शन और पंजाबी सिंगर अल्फाज़ की हालत गंभीर</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6oL4MVv
comment 0 Comments
more_vert