MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ABP News C-Voter Survey: क्या PFI पर बैन सही है? हैरत में डालने वाले हैं सर्वे के नतीजे

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP C-Voter Survey On PFI Ban:</strong> केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगियों व मोर्चों पर पांच साल की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कुछ पीएफआई कार्यकर्ता इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो गए और वहां आतंकी गतिविधियों में भाग लिया. सरकार के इस कदम का जहां कई दलों और नेताओं ने स्वागत किया तो वहीं कुछ ने विरोध भी किया है. पीएफआई पर लगाए गए बैन पर देश का मूड &nbsp;जानने के लिए सी-वोटर ने abp न्यूज़ के लिए त्वरित सर्वे किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सर्वे में सवाल किया गया कि क्या पीएफआई पर बैन सही है? इस सवाल के जवाब में जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में 75 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां पीएफआई पर बैन सही है. वहीं 25 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएफआई पर बैन सही नहीं है.&nbsp;</p> <p><strong>क्या PFI पर बैन सही है?</strong></p> <p>हां-&nbsp; &nbsp; 75%<br />नहीं-&nbsp; 25%</p> <p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार द्वारा ये कदम टेरर फंड मामलों में पीएफआई नेताओं पर बड़े पैमाने पर देशव्यापी छापेमारी के बाद बड़ा कदम उठाते हुए बीते बुधवार को पीएफआई और इससे जुड़े 8 संगठनों पर प्रतिबंध लगाया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट- इस सर्वे में 4427 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.</strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN