ABP News C-Voter Survey: बीजेपी का जेपी नड्डा की अगुवाई में 2024 का चुनाव लड़ने का फैसला सही? हैरान कर रहे सर्वे के नतीजे
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP News Survey On Lok Sabha Election:</strong> 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश में सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है. सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुट गई हैं. ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज आज देश का मूड जानने की कोशिश की है. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि 2024 में बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) की अगुवाई में चुनाव लड़ने का फैसला सही या गलत है? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इस सर्वे में सबसे ज्यादा वोट जे पी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के चुनाव लड़ने के फैसले पर पड़े हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेपी नड्डा को मिल सकता है एक्सटेंशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को एक्सटेंशन मिलने की चर्चा है. बीजेपी के संविधान के मुताबिक अध्यक्ष पद पर तीन साल के लिए नियुक्ति होती है. जेपी नड्डा के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा को अप्रैल-मई 2024 तक के लिए एक्सटेंशन मिल सकता है. यानी लोकसभा चुनाव तक जेपी नड्डा पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. ऐसे में 2024 का चुनाव जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ने का फैसला बीजेपी के लिए कितना फायदेमंद होता है यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा. जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के चुनाव लड़ने को लेकर आम जनता क्या सोचती है? बीजेपी प्रशंसक और मतदाता इसे किस तरह से देखते और समझते हैं. यही जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने वोटरों का मूड भांपने की कोशिश की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सर्वे में मिला ये जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी में अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ने को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने त्वरित सर्वे किया. इस सर्वे में पूछा गया कि क्या जे पी नड्डा की अगुवाई में 2024 का चुनाव लड़ने का फैसला सही होगा? इसक जवाब में 56% लोगों ने हां में उत्तर दिया, तो वहीं 46% लोगों ने नहीं कहा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोटः- abp न्यूज़ के लिए ये साप्ताहिक सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में 4427 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.</strong></p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="5G Launch Event: पीएम मोदी ने लॉन्च की भारत में 5जी सर्विस, बताया ऐतिहासिक पल, कंपनियों ने दिया डेमो | 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/ELuFGWZ" target="null">5G Launch Event: पीएम मोदी ने लॉन्च की भारत में 5जी सर्विस, बताया ऐतिहासिक पल, कंपनियों ने दिया डेमो | 10 बड़ी बातें</a></strong></p> <p><strong><a title="Congress President Election: प्रस्तावकों की संख्या से तय हो गई मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत? जानें क्यों हार सकते हैं थरूर" href="https://ift.tt/XSKaH8B" target="null">Congress President Election: प्रस्तावकों की संख्या से तय हो गई मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत? जानें क्यों हार सकते हैं थरूर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert