
<p style="text-align: justify;"><strong>5G Mobile Services:</strong> देश में 5जी मोबाइल सेवा (5G Mobile SErvices) की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन मोबाइल कस्टमर्स के पास जो मोबाइल हैंडसेट है वो इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट नहीं कर रहे. जिसके बाद केंद्र सरकार एप्पल, सैमसंग और दूसरी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए जोर देने वाली है. दूरसंचार विभाग ( Department Of Telecommunication) ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ बुधवार 12 अक्टूबर, 2022 को बैठक बुलाई है. </p> <p style="text-align: justify;">एक अक्टूबर, 5जी मोबाइल सेवा को लॉन्च किया था. लेकिन ये शिकायत सामने आई है कि कई मोबइल कंपनियों के हैंडसेट के मॉडल्स रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के 5जी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. एप्पल आईफोन मॉडल्स जिसमें लेटेस्ट आईफोन 14 शामिल है साथ ही सैमसंग की प्रीमियर हैंडसेट का सॉफ्टवेयर भी भारत में 5जी को सपोर्ट नहीं कर रहा है. जिसके बाद टेलीकॉम सचिव के राजारमन ने 5जी सर्विस देने वाली टेलीकॉम ऑपरेटर्स और मोबाइल हैंडसेट कंपनियों की बैठक बुलाई है. </p> <p style="text-align: justify;">करीब 30 कंपनियों को इस बैठक के लिए बुलाया गया है जिसमें एप्पल, सैमसंग, शाओमी, Oppo, Vivo, रिलायंस जियो वोडाफोन आइजिया और भारती एयरटेल शामिल है. </p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/rA7bXNk" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने एक अक्टूबर, 2022 को 5जी मोबाइल सर्विस को लॉन्च किया था. जिसके बाद रिलायंस जियो ने चार शहरों तो भारती एयरटेल ने 8 शहरों में 5जी मोबाइल सेवा की शुरुआत की. दोनों ही कंपनियों ने कहा है कि आने वाले दिनों में वो दूसरे शहरों में भी 5जी सर्विसेज का विस्तार करेंगी. </p> <p><strong>ये भी देखें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/uIilsMk Accounts Details: किन भारतीयों का कितना पैसा स्विस अकाउंट में है जमा, स्विस बैंक ने नाम-पते सहित शेयर की जानकारी</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/5IhGonq Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी</strong></a></p> <p> </p> <p> </p> <p> </p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mDyghwJ
comment 0 Comments
more_vert