Watch: मुंबई में बुजुर्ग महिला के साथ शख्स ने की मारपीट, वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज
<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Viral Video:</strong> मुंबई से एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. इस वीडियो में आप एक व्यक्ति को बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि कैसे एक शख्स भीड़ के बीच बुजुर्ग महिला को पहले थप्पड़ मारता है और बाद में धक्का देकर नीचे गिरा देता है. ये शख्स महिला के साथ गाली-गलौज भी कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ ये वीडियो बीती 28 अगस्त का है. मुंबई के कमाठीपुरा (Kamathipura) में एक महिला को शख्स ने पहले थप्पड़ मारा और बाद में धक्कामुक्की की. वीडियो के सामने आते ही नागपाड़ा थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | A video went viral showing a man hitting & pushing a woman in Kamathipura, Mumbai on Aug 28, allegedly over installing a bamboo stick (for an ad) in front of woman's shop without consent. A non-cognizable offence lodged at Nagpada PS:Mumbai Police<br /><br />(Note:Strong language) <a href="https://t.co/9PinhzGuyj">pic.twitter.com/9PinhzGuyj</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1565285303501221888?ref_src=twsrc%5Etfw">September 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस बात पर शुरू हुई हाथापाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में जो महिला नजर आ रही है उनका नाम प्रकाश देवी है. इनकी मुंबा देवी इलाके में एक मेडिकल की दुकान है. जिसके सामने विज्ञापन के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पदाधिकारी विनोद अरगिले और उनके साथियों द्वारा लकड़ी के खंभे लगाए जा रहे थे. इसी बात का प्रकाश देवी ने विरोध किया, जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीड़िता ने कहा- साथ वालों ने भी की मारपीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस पूरे मामले में अब पीड़ित महिला का बयान भी सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया की विनोद अरगिले ने उनके साथ मारपीट तो की ही, लेकिन उनके साथ जो लोग थे उन्होंने भी उनसे गाली-गलौज की. बहरहाल, अब ये देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Jharkhand Crisis: झारखंड में सियासी हलचल तेज, यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- रुख साफ करें" href="https://ift.tt/3QPxu9e" target="">Jharkhand Crisis: झारखंड में सियासी हलचल तेज, यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- रुख साफ करें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ाई जाएगी सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र? समझिए क्यों बने ऐसे हालात" href="https://ift.tt/BGV87MJ" target="">MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ाई जाएगी सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र? समझिए क्यों बने ऐसे हालात</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert