<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022:</strong> यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में आज पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (PAK vs HK) के बीच मुकाबला होगा. इस मैच से पहले हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान (Nizakat Khan) पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से बैटिंग टिप्स मांगते देखे गए. दोनों कप्तानों के बीच इस दौरान लंबी बातचीत चली. इस बातचीत का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो गुरुवार रात का है, जब पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें अपनी अगली भिड़ंत की तैयारी कर रही थी. मैच प्रैक्टिस से इतर दोनों टीमों के कप्तान बातचीत में मशगूल थे. इस दौरान निजाकत खान बाबर से यह कहते हैं कि अच्छा खेल रहे हैं, कोई टिप हमें भी दो. इस पर बाबर आजम भी मुस्कुरा कर पूछ डालते हैं कि बताइये क्या टिप चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि निजाकत खान भी पाकिस्तान से संबंध रखते हैं. बाबर से बातचीत के दौरान वह बताते भी हैं कि पाकिस्तान में उनका पैतृक घर-परिवार कहां रहता था. वह यह भी बताते हैं कि वह आखिरी बार पाकिस्तान कब आए थे. बातचीत के इस दौर में निजाकत खान बाबर के बल्ले को भी हाथ में लेते हैं. दोनों के बीच इस बल्ले को लेकर भी काफी देर तक बातचीत चलती है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">©️ meets ©️ <br /><br />Candid chat between the two skippers 🇵🇰🇭🇰<a href="
https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup2022</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/PAKvHK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PAKvHK</a> <a href="
https://t.co/mMEwXihuiP">
pic.twitter.com/mMEwXihuiP</a></p> — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) <a href="
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1565356212136415234?ref_src=twsrc%5Etfw">September 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज होगी पाक और हॉन्ग कॉन्ग के बीच टक्कर</strong><br />एशिया कप में आज पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट का एक-एक मैच गंवा चुकी हैं. दोनों टीमों को भारत के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी थी. आज का मुकाबला इन दोनों टीमों के लिए ही बेहद खास होगा. यहां जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब" href="
https://ift.tt/hRxH9Xd" target="">Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची" href="
https://ift.tt/nieGWFl" target="">US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TQugsLi
comment 0 Comments
more_vert