MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Serena Williams Retirement:</strong> अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने अपने फेयरवेल मैच (Farewell Match) का इंतजार अभी और बढ़ा दिया है. वह यूएस ओपन 2022 (US Open 2022) में दूसरे राउंड का मुकाबला भी जीत गई हैं. दूसरे राउंड में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-2 एनेट कोंतावेत को शिकस्त दी. सेरेना ने 2 घंटे 27 मिनट तक चले इस मुकाबले को 7-6(4), 2-6, 6-2 से जीता.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">40 साल की हो चुकी सेरेना यूएस ओपन में पुराने रंग में नजर आ रही हैं. यहां पहले राउंड में भी उन्होंने अपने से बेहतर खिलाड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त दी थी. पहले मैच में सेरेना ने डांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया था.</p> <p style="text-align: justify;">इस महीने की शुरुआत में सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि यूएस ओपन 2022 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. टेनिस कोर्ट में लगभग डेढ़ साल से पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद सेरेना ने यह घोषणा की थी. दरअसल, पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना पिछले 450 दिन में केवल एक मैच जीत पाई थीं. उनकी रैंक भी लगातार गिरते हुए 605 पर पहुंच गई थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Serena, surprised at her level? 😏 <a href="https://t.co/QP41An73FE">pic.twitter.com/QP41An73FE</a></p> &mdash; US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1565157871515447298?ref_src=twsrc%5Etfw">September 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">सेरेना के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा था कि यूएस ओपन के पहले राउंड का मैच ही सेरेना का फेयरवेल मैच साबित होगा. लेकिन पहले राउंड के बाद वह दूसरे राउंड का मुकाबला भी जीत चुकी हैं. पहले मैच में वर्ल्ड नंबर-80 और दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर-2 को शिकस्त देने के बाद फिलहाल लग रहा है कि सेरेना के फेयरवेल मैच के लिए दर्शकों को शायद फाइनल तक का इंतजार करना पड़े.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेरेना के नाम हैं 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल</strong><br />सेरेना विलियम्स की गिनती टेनिस जगत की महान खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. सेरेना ने 1995 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. पिछले 27 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="David Warner ने फिर जीता भारतीय फैंस का दिल, गणेश चतुर्थी पर शेयर की यह स्पेशल पोस्ट " href="https://ift.tt/6X0gVNM" target="">David Warner ने फिर जीता भारतीय फैंस का दिल, गणेश चतुर्थी पर शेयर की यह स्पेशल पोस्ट</a>&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20I Rankings: ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने हार्दिक पांड्या को दिलाया नया मुकाम, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे" href="https://ift.tt/owdpy5h" target="">T20I Rankings: ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने हार्दिक पांड्या को दिलाया नया मुकाम, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U