MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Alia Bhatt's Oscar Dream:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों काफी खुश हैं. पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक सभी में वह अपनी बुलंदियों पर हैं. एक ओर फिल्मों में अपनी कामयाबी तो दूसरी ओर इसी साल हुई अपने बचपन के क्रश रणबीर कपूर से उनकी शादी. आलिया की शादी के बाद हर किसी को यही कहते सुना गया कि एक्ट्रेस का सपना पूरा हो गया. हालांकि, आपको शायद यकीन न हो अगर कहें कि शादी जैसे दिन का कभी कोई सपना उन्होंने देखा ही नहीं था.</p> <p style="text-align: justify;">इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के प्रमोशन में जुटीं आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. हर तरफ उन्हीं की झलक के वीडियोज सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना बयान भी अचानक चर्चा में आ गया है, जब उन्होंने अपने ड्रीम का खुलासा किया था. हैरानी की बात यह है कि इसमें उनकी शादी का दिन शामिल नहीं था. आलिया ने साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मैं सिर्फ उस दिन के बारे में सोचती हूं, जब मैं लोगों के सामने खड़ी होकर ऑस्कर ले रही हूं. ज्यादातर लड़कियों के लिए जो महत्व शादी का होता है, वह मुझे ऑस्कर को लेकर है'.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑस्कर पाने का है सपना</strong><br />आलिया (Alia Bhatt) ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, "मैं उस दिन का सपना देखती हूं जब मुझे ऑस्कर मिलेगा. मैं उसके लिए क्या पहनूंगी, मैं मंच पर कैसे चलूंगी, उम्मीद है कि मैं मंच पर गिरूंगी नहीं, भाषण दूंगी, मैं किसका धन्यवाद करूंगी. ये सब चीजें". आलिया के मुताबिक, "मैं उस दिन का सपना नहीं देखती जिस दिन मेरी शादी होगी. मुझे शादी से कोई समस्या नहीं है लेकिन यह मेरा एक बड़ा सपना है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आलिया के बचपन के क्रश रहे हैं रणबीर</strong><br />बताते चलें कि रणबीर कपूर पर आलिया को बचपन से ही क्रश था और यह बात वह कई बार इंटरव्यू में भी कह चुकी हैं. यहां तक की अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए भी उन्होंने इस दिन को सबसे महत्वपूर्ण बताया था. मालूम हो कि बीते 14 अप्रैल को दोनों ने शादी की. इन दिनों कपल अपने मम्मी पापा बनने के फेज को एन्जॉय कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/eow-questioned-actress-nora-fatehi-6-hours-in-conman-sukesh-chandra-shekhar-case-ann-2206820">सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में EOW ने Nora Fatehi से की पूछताछ, 6 घंटे तक हुए सवाल-जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/kaun-banega-crorepati-14-amitabh-bachchan-afraid-of-trollers-careful-about-social-media-post-2206822">ट्रोलर्स के सवालों से डरते हैं Amitabh Bachchan! सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले रखते हैं इस बात का ध्यान...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PT9h6H4