MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

T20I Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इसी एशिया कप में हो सकता है उलटफेर

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022:</strong> पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) लंबे समय से बल्लेबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैकिंग (T20I Batting Rankings) में टॉप पर काबिज हैं. लेकिन अब उनका यह स्थान खतरे में हैं. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से उन्हें जोरदार टक्कर मिल रही है. संभव है कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान ही सूर्यकुमार बाबर आजम से नंबर-1 टी20 बल्लेबाज का ताज छीन ले.</p> <p style="text-align: justify;">बाबर आजम 818 अंक के साथ टी20 इंटरनेशनल रैकिंग्स में टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं. यहां दूसरे स्थान पर उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (796) हैं और तीसरा पायदान सूर्यकुमार यादव (792) का है. यानी बाबर और सूर्या के बीच महज 24 अंक का फासला है. यह बहुत छोटा अंतर है, जिसे दो या तीन अच्छी पारियों में पाटा जा सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप 2022 में सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया तीन मैच खेलेगी. इसके बाद अगर वह फाइनल में पहुंच जाती है तो सूर्यकुमार को चौथा मैच भी खेलने का मौका मिल जाएगा. इन चार मुकाबलों में अगर सूर्या दो या तीन दमदार पारियां खेल गए तो वह नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन जाएंगे. हां, इसके लिए यह भी जरूरी होगा कि बाबर और रिजवान इस टूर्नामेंट में ज्यादा बेहतर न कर सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा है सूर्यकुमार यादव का T20I रिकॉर्ड</strong><br />सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च 2021 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह 25 मैच खेल चुके हैं. इन टी20 इंटरनेशनल मैचों में छह अर्धशतक और एक शतक के सहारे 758 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 39.89 और स्ट्राइक रेट 177.51 रहा है. एशिया कप में पिछले मैच में उन्होंने 26 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब" href="https://ift.tt/hRxH9Xd" target="">Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची" href="https://ift.tt/nieGWFl" target="">US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi