
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022 Mohammed Shami Team India:</strong> भारत ने हाल ही में टी20 विश्वकप 2022 के लिए टीम का ऐलान किया है. इसमें मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. शमी टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हैं और कई मौकों पर कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे नवंबर 2021 से टी20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. शमी को विश्वकप के लिए टीम में शामिल नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया. उनके फैंस ने इसका विरोध किया. शमी को स्टैंडबाय में रखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">राइट आर्म फास्ट बॉलर शमी ने अभी तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 18 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर 2021 में नामीबिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद वे इस फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पाए. शमी को एशिया कप 2022 के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अब वे विश्वकप की टीम से भी बाहर हैं. </p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष के श्रीकांत ने शमी को टीम इंडिया में शामिल न करने पर हैरानी जताई है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्र में कहा कि अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो शमी को जरूर टीम में शामिल करता. शमी को लेकर उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस बार टी20 विश्वकप का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होना है. ऑस्ट्रेलिया के मैदान तेज पिचों की वजह से जाने जाते हैं. लिहाजा वहां भारत या किसी भी टीम के लिए तेज गेंदबाज ज्यादा मददगार साबित होंगे. ऐसे में शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज का टीम से बाहर होना कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/kPuiGKT India New Jersey: टी20 वर्ल्ड कप में नई जर्सी के साथ उतरेगी टीम इंडिया, फैंस दे रहे हैं ये सुझाव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/9vkYnfp Suresh Raina के साथ गाना गाते दिखे इरफान पठान, वसीम जाफर ने कमेंट कर ऐसे ली चुटकी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert