<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 1st Sepetmber 2022:</strong> सितंबर महीने के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को बेहद निराशा हुई है. ग्लोबल बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार सुबह मुनाफावसूली के चलते भारी गिरावट के साथ खुला. और पूरे दिन बाजार बाजार में गिरावट जारी रही. गुरुवार के कारोबारी सत्र के खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 770 अंकों की गिरावट के साथ 58,766 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216 अंकों की गिरावट के साथ 17,542 अंकों पर बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टर का हाल</strong><br />बाजार में ज्यादातर सेक्टरों के शेयरों में गिरावट रही. ऑटो, रियल एस्टेट सेक्टर केवल हरे निशान में बंद हुए. वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,आईटी , बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. हालांकि मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 12 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 38 शेयर में गिरावट देखी गई. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल 7 शेयर हरे निशान में बंद हुए 23 लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 में 7 शेयर लाल निशान में तो 5 हरे निशान में बंद हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरने वाले शेयर्स </strong><br />गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो रिलायंस 2.79 फीसदी, टीसीएस 2.32 फीसदी, सन फार्मा 2.21 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.92 फीसदी, इंफोसिस 1.75 फीसदी, एनटीपीसी 1.74 फीसदी, एचयूएल 1.73 फीसदी, एचडीएफसी 1.64 फीसदी पावर ग्रिड 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चढ़ने वाले शेयर्स</strong><br />चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 2.58 फीसदी, भारती एयरटेल 1.03 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.93 फीसदी, एसबीआई 0.56 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.81 फीसदी, महिंद्रा 0.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया के शेयर खरीदते ही इस कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट!" href="
https://ift.tt/7lVZmMB" target="">Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया के शेयर खरीदते ही इस कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट!</a></strong></p> <p><strong><a title="GST Collection In August 2022: जुलाई के मुकाबले अगस्त में घटा जीएसटी कलेक्शन, 1,43,612 करोड़ रुपये हुई जीएसटी की वसूली" href="
https://ift.tt/E283RWH" target="">GST Collection In August 2022: जुलाई के मुकाबले अगस्त में घटा जीएसटी कलेक्शन, 1,43,612 करोड़ रुपये हुई जीएसटी की वसूली</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert