
<p style="text-align: justify;"><strong>S Sreesanth on Bhuvneshwar Kumar:</strong> एशिया कप 2022 से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने डेथ ओवर्स में खूब रन लुटाए थे. इसके चलते उन्हें पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस की आलोचनाओं का भी खूब शिकार होना पड़ा था. अब उनको पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) से सहारा मिला है. श्रीसंत ने भूवी की गेंदबाजी को तो सराहा ही है, साथ ही उनसे एक खात बात का ध्यान रखने की भी रिक्वेस्ट की है.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीसंत ने कहा है, 'अगर आप अच्छी गेंद भी फेंकते हो तो 60-70% चांस होते हैं कि उस पर शॉट पड़ जाए. कई बार आपकी अच्छी गेंदें काम करती हैं और कई बार नहीं करती. हमें भुवनेश्वर कुमार को सपोर्ट करना चाहिए. मैं बॉल को स्विंग कराने के उनके अनुभव और काबिलियत में भरोसा रखता हूं. उनके पास बैक ऑफ लेंथ स्लोअर बॉल है. वह नकल बॉल कर सकते हैं. अगर वह हार्ड बाउंसी विकटों पर अपनी गति में परिवर्तन ले आते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बहुत मदद मिलेगी.'</p> <p style="text-align: justify;">श्रीसंत ने कहा, 'अगर भुवनेश्वर मुझे सुन रहे हैं तो मेरी उनसे बस यही प्रार्थना है कि कभी भी अपनी काबिलियत पर भरोसा करना बंद मत करना. कई बार हम ऐसा करने लगते हैं. कई बार हम कनफ्यूज होते हैं, बहुत पढ़ते हैं, बहुत वीडियो देखते हैं, बहुत सारे कमेंट्री और ओपिनियन सुनते हैं. मैं यह जानता हूं क्योंकि मैंने ये सब किया है. हर कोई इस फेज़ से गुजरता है. लेकिन आपको अपनी काबिलियत पर भरोसा बनाए रखना चाहिए, जिसकी वजह से आप यहां तक पहुंचे हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेथ ओवर्स में भूवी की गेंदबाजी बनी चिंता की बात</strong><br />भुवनेश्वर कुमार लंबे अरसे से टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लीड बॉलर्स में से एक रहे हैं. लेकिन हाल ही में डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी खराब रही है. एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में जमकर रन लुटाए थे, इस कारण टीम इंडियो को यह दोनों मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टी20 इंटरनेशनल में भी उनका 19वां ओवर काफी खर्चीला रहा था. यह मैच भी भारत को गंवाना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को थमाई ट्रॉफी, साथी खिलाड़ियों ने खूब लिए मजे" href="
https://ift.tt/7L4Yb9l" target="null">Watch: रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को थमाई ट्रॉफी, साथी खिलाड़ियों ने खूब लिए मजे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="South Africa Tour of India: अब अगले मिशन की तैयारी में टीम इंडिया, जानें दक्षिण अफ्रीका सीरीज से जुड़ी A टू Z जानकारी" href="
https://ift.tt/bukFQIy" target="null">South Africa Tour of India: अब अगले मिशन की तैयारी में टीम इंडिया, जानें दक्षिण अफ्रीका सीरीज से जुड़ी A टू Z जानकारी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fjwSqi9
comment 0 Comments
more_vert