Sonali Phogat Case: तीन लाल डायरी खोलेंगी सोनाली फोगाट की मौत का राज! पैसों के लेनदेन का है जिक्र
<p style="text-align: justify;"><strong>Sonali Phogat Murder Case:</strong> हरियाणा बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सोनाली फोगाट के घर से जो तीन लाल डायरियां मिली हैं उनसे अभिनेत्री की मौत का राज पता चला सकता है. इन डायरियों (Diary) में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) के जरिये दिए गए पैसों का बहीखाता है यानी जो पैसे सोनाली ने सुधीर को दिए, वो पैसे सुधीर ने आगे कहां-कहां दिए इस बात का जिक्र है.</p> <p style="text-align: justify;">इन डायरी के अंदर हरियाणा समेत अन्य राज्यों में इन्वेस्ट किये गए पैसों का भी जिक्र है. डायरियों में सोनाली फोगाट के अपॉइंटमेंट के बारे में भी लिखा हुआ है. इसके अलावा सोनाली की आमदनी और खर्चों का भी जिक्र किया गया है. डायरी में कुछ राजनेताओं के नाम और नंबर भी लिखे हुए हैं. साथ ही कुछ नोकरशाहों के नाम, नम्बर और सोनाली के साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं के भी नाम और नम्बर भी दर्ज हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिजिटल लॉकर नहीं खुल पाया</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा जो लॉकर गोवा पुलिस ने सील किया है उसे पुलिस खोल नहीं पाई है. दरअसल वो डिजिटल लॉकर था, उसमें पासवर्ड लगा था और उसका पासवर्ड सिर्फ सोनाली फोगाट ही जानती थी. उसके पासवर्ड के बारे में किसी को नहीं पता था. इसी वजह से पुलिस ने उसे सील कर दिया ताकि उसके साथ कोई छेड़छाड़ ना कर पाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोवा में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि हरियाणा बीजेपी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट गोवा में गाने की शूटिंग के लिए गई थीं. 23 अगस्त की सुबह उन्हें तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. शुरूआत में डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीए समेत कई लोगों को किया गिरफ्तार</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी थी. जिसके बाद गोवा पुलिस (Goa Police) ने हत्या का मामला दर्ज करके सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कुर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक और एक संदिग्ध ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार किया गया है. सुधीर सांगवान ने कबूल किया है कि उसने सोनाली को जबरन ड्रिंक में मिलाकर ड्रग्स दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सोनाली फोगाट की मौत की खबर सुनते ही फॉर्महाउस से लैपटॉप लेकर क्यों भागा शिवम?" href="https://ift.tt/1sM08PX" target="">सोनाली फोगाट की मौत की खबर सुनते ही फॉर्महाउस से लैपटॉप लेकर क्यों भागा शिवम?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sonali Phogat Death: परिवार को राजनीतिक साजिश का शक होने पर वकील ने CJI को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग" href="https://ift.tt/FJVSP4r" target="">Sonali Phogat Death: परिवार को राजनीतिक साजिश का शक होने पर वकील ने CJI को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi
comment 0 Comments
more_vert