MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

SL vs BAN: 'स्पिनर्स का नो बॉल फेंकना क्राइम है', बांग्लादेश के कप्तान ने बताया हार का सबसे बड़ा कारण

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka vs Bangladesh, Asia Cup 2022:</strong> दुबई में गुरुवार को खेले गए करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. बेहद उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में श्रीलंका ने दो विकेट से बाज़ी मारी. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. वहीं बांग्लादेश की टीम एशिया कप से बाहर हो गई. मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने हार का सबसे बड़ा कारण बताया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हार झेलने और 2022 एशिया कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि स्पिनर को नो-बॉल करना एक अपराध है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">शाकिब ने आगे कहा, "डेथ ओवरों में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके. हालांकि, हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी और एक शानदार टोटल खड़ा किया था. लेकिन गेंदबाज प्लान के मुताबिक, बॉलिंग नहीं कर सके." उन्होंने आगे कहा, "हमने 10-15 रन उम्मीद से ज्यादा बनाए. हमें अब आगे बढ़ना होगा और टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारी करनी होगी."</p> <p style="text-align: justify;">मेहंदी हसन को आखिरी ओवर देने के बारे में शाकिब ने कहा, "उसने (मेहंदी हसन) घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह दबाव में अच्छा प्रदर्शन करता है. कोई भी अपनी टीम को नो बॉल करना पसंद नहीं करता है. स्पिनरों का नो बॉल करना क्राइम है. हमने काफी नो बॉल और वाइड फेंकी. मुझे लगता है कि हम दबाव में थे. हमें विश्व कप के लिए इस पर काम करने की जरूरत है. हम धीरे-धीरे सुधार करना चाहते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीता हुआ मैच हारी बांग्लादेश की टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">बांग्लादेश ने इस करो या मरो के मुकाबले में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस मैच में अहम मौकों पर 'नो बॉल्स' फेंकी जो बहुत भारी पड़ीं. बांग्ला गेंदबाजों ने यहां खूब अतिरिक्त रन लूटाए. फील्डिंग में भी बांग्ला खिलाड़ियों ने कुछ आसान मौके गंवा दिए.</p> <p style="text-align: justify;">इस मुकाबले में बांग्ला गेंदबाजों ने 17 रन अतिरिक्त खर्च किए. नो बॉल्स के साथ-साथ खूब वाइड गेंदें फेंकी गई. बांग्ला गेंदबाजों ने कुल 8 गेंदें वाइड फेंकी. ये अतिरिक्त रन बांग्लादेश पर भारी पड़ गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/EkLRiU7 करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम ने किया नागिन डांस, वीडियो वायरल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi