<p style="text-align: justify;"><strong>Shakti On Celebrating Birthday With Rishi: </strong>शक्ति कपूर आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर वह जरूर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को याद कर रहे होंगे, क्‍योंकि दोनों अभिनेता एक साथ अपना यह खास दिन मनाया करते थे.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसा नहीं है कि दोनों का जन्‍म एक ही दिन हुआ था. मगर अंतर सिर्फ एक दिन का ही था. शक्ति और ऋषि में काफी जमती थी और उनके साथ में कई मजेदार किस्‍से भी हैं. फिलहाल मौका जन्‍मदिन का है तो दोनों के साथ में बर्थडे सेलिब्रेट करने को ही याद कर लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों अभिनेताओं के जन्‍म में एक दिन का है अंतर </strong></p> <p style="text-align: justify;">ई-टाइम्‍स के साथ अपने एक पुराने इंटरव्‍यू में शक्ति ने ऋषि के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने को लेकर बात की थी. उन्‍होंने कहा था, ‘’मेरा बर्थडे तीन सितंबर को होता है और उनका 4 सितंबर को. हम दोनों एक ही बर्थ ईयर 1952 शेयर करते हैं. वह मेरे से एक दिन छोटे हैं. ऋषि के साथ मेरी जिंदगी बहुत पुरानी है. मैंने उनके साथ 25-30 फिल्‍में की होंगी. कुछ पॉपुलर फिल्‍में जो मैं याद कर सकता हूं, वो मनमोहन देसाई की ‘नसीब’, डेविड धवन की ‘बोल राधा बोल’, ‘ईना मीना डीका’ और ‘सरगम’ को कौन भूल सकता है. यह सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों में एक थी. इसलिए हम लोगों ने जिंदगी का काफी हिस्‍सा एक साथ शेयर किया है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस कारण ऋषि मनाने लगे शक्ति के साथ जन्‍मदिन </strong></p> <p style="text-align: justify;">ऋषि के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए शक्ति ने कहा था, ‘’मेरी जिंदगी में बहुत कम लोग रहे हैं, जो मेरे साथ खड़े रहे हैं और ऋषि उनमें से एक थे. चूंकि हमारे बर्थडे में एक दिन का अंतर था, तो उन्‍होंने एक बार मुझसे पूछा था कि वह अपना जन्‍मदिन उनकी तरह शानदार तरीके से क्‍यों नहीं मनाते. मैंने उनसे कहा कि आपकी तरह पार्टी देने और 100 लोगों को इनवाइट करने के लिए मेरे पास उतने पैसे नहीं है. तब से उन्‍होंने अपना बर्थडे एक दिन पहले मेरे साथ मनाना शुरू कर दिया, ताकि हम साथ में सेलिब्रेट कर सके. उन्‍होंने मेरे लिए कई बार आरके स्‍टूडियो में पार्टी दी. वहां दो केक होते थे. एक पर उनका और दूसरे पर मेरा नाम लिखा होता था.’’ </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/9t1MkuP" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>साथ में बर्थडे मनाने पर शक्ति को नोटिस करने लगे लोग </strong></p> <p style="text-align: justify;">शक्ति (Shakti Kapoor) ने यह भी कहा था, ‘’ये वो समय था, जब इंडस्ट्री के लोग मुझे नोटिस करने लगे थे. लोग कहा करते थे, 'हां शक्ति कपूर भी कोई चीज है इंडस्ट्री में, जिसका जन्मदिन ऋषि कपूर मना रहा है!’ जब हमारे बच्‍चे यंग थे, हम कुछ वेकेशन पर साथ जाया करते थे. मेरे पास हमारे बच्‍चों की एक साथ की तस्‍वीरें भी हैं.’’ इसके साथ ही शक्ति ने ऋषि (Rishi Kapoor) की तारीफ करते हुए उन्‍हें बेहतरीन अभिनेताओं में से एक बताया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Brahmastra Promotion: साउथ के सुपरस्‍टार नागार्जुन ने दिया ऐसा आशीर्वाद, शरमा गए रणबीर और आलिया" href="
https://ift.tt/2qp4FdS" target=""><strong>Brahmastra Promotion: साउथ के सुपरस्‍टार नागार्जुन ने दिया ऐसा आशीर्वाद, शरमा गए रणबीर और आलिया</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में EOW ने Nora Fatehi से की पूछताछ, 6 घंटे तक हुए सवाल-जवाब" href="
https://ift.tt/dr24XO7" target=""><strong>सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में EOW ने Nora Fatehi से की पूछताछ, 6 घंटे तक हुए सवाल-जवाब</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PT9h6H4
comment 0 Comments
more_vert