
<p style="text-align: justify;"><strong>Shahrukh Khan On 'Dulhe Raja' Remake:</strong> फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. वह फिल्म 'पठान' से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस बीच उनके आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर उनके चाहने वाले काफी एक्साइटेड होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, शाहरुख खान (Shahrukh khan) का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक दिलचस्प कंटेट पर विचार कर रहा है. खबर आ रही है कि शाहरुख खान साल 1998 में आई गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर 'दूल्हे राजा' (Dulhe Raja) की रीमेक बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान ने फिल्म के ब्लैंकेट राइट्स खरीद लिए हैं. डायरेक्टर फरहाद सामजी ने भी फिल्म की स्क्रिप्ट ड्राफ्ट कर ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दर्शकों ने खूब पसंद की थी दूल्हे राजा</strong><br />फिल्म दूल्हे राजा को आज भी दर्शक याद करते हैं. इसमें गोविंदा और रवीना के अलावा कादर खान, प्रेम चोपड़ा, जॉनी लीवर, असरानी, विजू खोटे और मोहनीश बहल भी अहम रोल में थे. फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन फिल्मों में नजर आएंगे किंग खान </strong><br />इन दिनों शाहरुख खान ऐटली की फिल्म जवान की शूटिंग के सिलसिले में चेन्नई पहुंचे हुए हैं. इसके बाद वह सलमान खान की अपकमिंग टाइगर 3 में अपने कैम्यो रोल को शूट करेंगे. इसके अलावा उनके पास इस समय सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' (Pathaan) और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' (Dunky) भी पाइपलाइन में है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong>- <strong><a href="
https://ift.tt/i1ZXak0 To Be Bipasha Basu को इस रोमांटिक अंदाज में गले लगाते दिखे Karan, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/dharmendra-don-t-want-esha-deol-to-work-in-movies-actress-revealed-herself-2208947">बेटी के फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे Dharmendra, जानिए किस्सा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YavVh4P
comment 0 Comments
more_vert