MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sehore News: सीहोर में कल होगा कोविड टीकाकरण महाअभियान, 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sehore News</strong>: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान 3 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. जिले में आयोजित 246 टीकाकरण सत्र इस अभियान के अन्तर्गत लगभग 40 हजार हितग्राहियों को प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस कार्य को पूरी मुस्तैदी के साथ किया जाए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कलेक्टर ने नागरिकों से की वैक्सीन लगवाने की अपील</strong></p> <p style="text-align: justify;">कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि, इस अभियान को सफल बनाना जरूरी है ताकि कोविड सुरक्षा यानि सभी को सुरक्षा कवच मिल सके. उन्होंने कहा कि, इस महाअभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शहरी टीकाकरण अधिकारियों को सूक्ष्म कार्ययोजना बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से ये अपील भी की है कि जिन व्यक्तियों ने अब तक प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है. वो टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर प्रिकॉशन डोज जरूर लगवा लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jabalpur News: जबलपुर में लगती है गणेश जी की अनोखी अदालत, इस तरह की अर्जियां लेकर आते हैं भक्त" href="https://ift.tt/U0GTzbL" target="_blank" rel="noopener">Jabalpur News: जबलपुर में लगती है गणेश जी की अनोखी अदालत, इस तरह की अर्जियां लेकर आते हैं भक्त</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए कितने लोगों को नहीं लगी प्रिकॉशन डोज</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं इस मामले में सीहोर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि,&zwj; जिले में 07 लाख 75 हजार 142 व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाया जाना बाकी है. जिले के दूसरे बड़ें शहर आष्टा के 53 सत्रों में 11 हजार, बुदनी के 31 सत्रों में 5 हजार, इछावर के 41 सत्रों में 5 हजार, नसरूल्लागंज के 49 सत्रों में 6 हजार, श्यामपुर के 56 सत्रों में 9 हजार और सीहोर शहरी क्षेत्र 16 टीकाकरण सत्रों में 4 हजार व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं आष्टा में 2 लाख 5 हजार 413, बुदनी 92 हजार 486, इछावर 93 हजार 766, नसरूल्लागंज 01 लाख 29 हजार 621, श्यामपुर 01 लाख 71 हजार 43 और सीहोर शहरी क्षेत्र में 82 हजार 813 व्यक्तियों का प्रिकॉशन डोज लगाया जाना बाकी है. जिसे पूरा करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किए जा रहे है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vidisha News: बेतवा नदी में नहाते समय डूबे बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत तीन लोग, होमगार्ड जवानों ने बचाया" href="https://ift.tt/jYz2whC" target="_blank" rel="noopener">Vidisha News: बेतवा नदी में नहाते समय डूबे बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत तीन लोग, होमगार्ड जवानों ने बचाया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi