
<p style="text-align: justify;"><strong>Saba Ali Khan Share Sara Ali Khan Photo: </strong>सैफ अली खान की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) को लाइमलाइट में रहना बिल्‍कुल पसंद नहीं है. फिल्‍मी परिवार में पैदा होने के बावजूद उन्‍होंने जूलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया. हालांकि वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. इस बार उन्‍होंने अपनी खूबसूरत भतीजी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बचपन की क्‍यूट सी तस्‍वीर फैंस के साथ शेयर की है.</p> <p style="text-align: justify;">सारा मौजूदा समय में फिल्‍म इंडस्‍ट्री की यंग टैलेंटेड एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं. वह अपने ट्रेडिशनल सलवार कमीज आउटफिट को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. सबा द्वारा शेयर की तस्‍वीर में भी बेबी सारा को सलवार कमीज में देखा जा सकता है और सच में वह बहुत ही प्‍यारी लग रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सबा ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में सारा की बचपन की तस्‍वीर शेयर की है. इसमें वह सलवार कमीज के साथ गले में दुपट्टा डाले कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. सारा की इस अच्‍छी तस्‍वीर के लिए सबा ने खुद की फोटोग्राफी स्किल को क्रेडिट दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/qmF1MOo" /></p> <p style="text-align: justify;">सबा (Saba Ali Khan) ने सारा (Sara Ali Khan) की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘’यह मेरे बेस्‍ट फोटोग्राफी मोमेंट्स में से एक है.’’ सबा ने तस्‍वीर पर आंटी लाइफ का स्टिकर लगा रखा है. वह इंस्‍टाग्राम पर अपनी फैमिली की तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं. तैमूर और जेह के साथ की भी कई प्‍यारी फोटोज फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं.</p> <p>सारा से हाल ही में एक इंटरव्‍यू में अपनी दादी शर्मिला टगौर की बायोपिक में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्‍होंने कहा कि इस पर काम करना उनके लिए आसान नहीं होगा. वह बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं. सारा ने कहा, ‘’वह बहुत ही सुंदर और सभ्य हैं. मुझे नहीं पता कि मैं सुंदर और सभ्य हूं या नहीं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="कार्तिक आर्यन ने Rashmika Mandanna के साथ शेयर की तस्‍वीर, एक्‍ट्रेस ने खुद की बॉडी का उड़ाया मजाक" href="
https://ift.tt/oMP860r" target="null"><strong>कार्तिक आर्यन ने Rashmika Mandanna के साथ शेयर की तस्‍वीर, एक्‍ट्रेस ने खुद की बॉडी का उड़ाया मजाक</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बेटे नागा चैतन्‍य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर Nagarjuna ने तोड़ी चुप्‍पी, एक्‍टर ने कही ये बड़ी बात" href="
https://ift.tt/oMP860r" target="null">बेटे नागा चैतन्‍य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर Nagarjuna ने तोड़ी चुप्‍पी, एक्‍टर ने कही ये बड़ी बात</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wigqtGX
comment 0 Comments
more_vert