
<p style="text-align: justify;"><strong>Sam Bahadur Co-Star Goofy Inflight Pics:</strong> विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) जल्द ही फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी अहम रोल प्ले करती दिखाई देंगी. महान सेनाध्यक्ष और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान की फोटो-वीडियो विक्की और फातिमा दोनों ने शेयर कीं. हाल ही में दोनों सितारों ने फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर मुंबई वापसी की. फ्लाइट में दोनों ने अपनी कुछ मजेदार सेल्फी क्लीक कीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फातिमा सना और विक्की कौशल की मजेदार सेल्फी:</strong></p> <p style="text-align: justify;">फातिमा सना शेख ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ये फोटो शेयर की हैं. इसमें विक्की कौशल और एक्ट्रेस को मजेदार फेस बनाते हुए आप देख सकते हैं. ये दो फोटोज का एक कोलाज है. दोनों फोटोज में ये सितारे मजेदार चेहरा बनाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फातिमा ने लिखा 'थोड़ी पागलपंती जरूरी है'. सोशल मीडिया पर यूजर्स इन फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. हर कोई दोनों की इस मजेदार सेल्फी पर हार्ट का इमोजी भेज रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/BE5GZi4" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैम बहादुर में नजर आएगी ये जोड़ी:</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वो सारा अली खान के साथ लक्ष्मन उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगे. अभिनेता आनंद तिवारी की भी फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं. विक्की के फैंस उनकी इन अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं बात फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की करें तो वो तरुण दुदेजा निर्देशित फिल्म 'धक-धक' में नजर आएंगी. इस फिल्म को तापसी पन्नू, प्रांजल खगड़िया और आयुष माहेश्वरी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Koffee With Karan 7: बेटी सुहाना को गौरी खान ने दी डेटिंग को लेकर ये सलाह, करण के शो में करेंगी कई खुलासे" href="
https://ift.tt/Ey3np6u" target="null">Koffee With Karan 7: बेटी सुहाना को गौरी खान ने दी डेटिंग को लेकर ये सलाह, करण के शो में करेंगी कई खुलासे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो" href="
https://ift.tt/lcXpfEN" target="null">Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/x6Vq3AI
comment 0 Comments
more_vert