<p style="text-align: justify;"><strong>SA20 Auction:</strong> क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की फ्रेंचाइजी लीग SA20 के लिए होने वाली नीलामी (Auction) में 18 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कुल 533 खिलाड़ियों ने इस नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. खास बात यह है कि नीलामी की इस रजिस्ट्रेशन लिस्ट में पाकिस्तान से एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. बता दें कि यह नीलामी केपटाउन में 19 सितंबर को आयोजित होगी.</p> <p style="text-align: justify;">533 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के ही हैं. दक्षिण अफ्रीका से यहां करीब 250 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बाद इंग्लैंड से 100 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें इयॉन मोर्गन भी शामिल हैं. वेस्टइंडीज से दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस समेत 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. श्रीलंका से भी 30 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे. इनमें दिनेश चांदीमल, कुसल मेंडिस और कुशल परेरा शामिल हैं. इसी तरह अफगानिस्तान से 25 और जिम्बाब्वे से 10 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड से भी रॉस टेलर और जिमी नीशम जैसे दिग्गज नीलामी के लिए उपलब्ध करेंगे. इनके अलावा नीदरलैंड्स, आयरलैंड, कनाडा, ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया, अमेरिका, रवांडा, स्वीडन और बरमुडा जैसे से भी कुछ खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और यूएई जैसे देश जहां दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ (जनवरी-फरवीर) ही फ्रेंचाइजी लीग खेली जाती है, वहां से कुछ खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान से एक भी खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं</strong><br />नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 533 में से एक भी खिलाड़ी पाकिस्तान से नहीं है. माना जा रहा है कि इस लीग की सभी फ्रेंचाइजी मालिक IPL की टीमें ही हैं, ऐसे में पाक क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ीयों को यहां हिस्सा लेने की मनाही हो सकती है. दूसरा पहलू यह भी बताया जा रहा है कि IPL टीम ऑनर्स भी पाक खिलाड़ियों को लेने से बच रहे हैं. एक और अहम बात यह भी है कि जिस वक्त दक्षिण अफ्रीका में यह लीग खेली जाएगी, उसी दौरान पाकिस्तान में भी PSL खेली जाती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>19 सितंबर को होगी नीलामी</strong><br />साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 6 टीमें शामिल हैं. हर टीम अपने साथ केवल 17 खिलाड़ी जोड़ सकती है. इसमें 10 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी और 7 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं. अब तक सभी 6 टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को पहले से ही अपने ड्राफ्ट में शामिल कर लिया है. किसी ने 2 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया है तो किसी ने 5 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20I Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इसी एशिया कप में हो सकता है उलटफेर " href="
https://ift.tt/o9RsJen" target="">T20I Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इसी एशिया कप में हो सकता है उलटफेर </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट" href="
https://ift.tt/2oO0hNS" target="">Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OlL3PNB
comment 0 Comments
more_vert