
<p style="text-align: justify;"><strong>Raju Srivastav Passes Away:</strong> पिछले 1 महीने और 12 दिन मौत से संघर्ष करने के बाद मशहूर कॉमेडिन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) जिंदगी की जंग हार गए चुके हैं. दिल्ली के एम्स अस्पताल में 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव की मौत की खबर ने देश भर में शोक का महौल बना दिया है, लेकिन आज देश जिस कॉमेडी किंग के जाने का शोक मना रहा है, उस कॉमेडियन का असली नाम कुछ और ही था. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं राजू श्रीवास्तव के असली नाम सहित फैमिली बैक ग्राउंड की पूरी जानकारी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या था राजू श्रीवास्तव का असली नाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">कॉमेडी की दुनिया में राजू श्रीवास्तव को गजोधर भैय्या के नाम से काफी जाना जाता था. अपनी कॉमेडी में अक्सर राजू श्रीवास्तव गजोधर भैय्या बनकर लोगों को हंसाते और गुदगुदाते थे. मनोरंजन जगत में राजू श्रीवास्तव के नाम की तूती बोलती थी. भारत के टॉप हास्य कलाकारों में राजू श्रीवास्तव का नाम शुमार था. लेकिन फेमस होने से पहले राजू का नाम कुछ और ही थी. दरअसल राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश था. जोकि बहुत कम लोगों को मालूम है. 25 दिसंबर 1963 में राजू श्रीवास्तव का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ था. राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव विख्यात कवि के रूप में जाने जाते थे. कवियों के जगत में राजू श्रीवास्तव के पिता का नाम बलई काका के नाम से काफी मशहूर था. हालांकि बाद में राजू श्रीवास्तव का पूरा परिवार कानपुर में आकर बस गया. मालूम हो कि साल 2012 में राजू श्रीवास्तव के पिता का देहांत हार्ट की वजह से हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परिवार में सबको अकेला छोड़ गए राजू </strong></p> <p style="text-align: justify;">राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन के बाद उनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. राजू श्रीवास्तव अपने पीछे फैमिली के लिए सुनहरी यादों का पिटारा छोड़ कर चले गए हैं. बात राजू श्रीवास्तव के परिवार की जाए तो उसमें उनकी पत्नि शिखा श्रीवास्तव, बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्ताव मौजूद हैं. इसके अलावा राजू श्रीवास्तव के एक भाई भी हैं, जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Raju Srivastava Death: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस, कल दिल्ली में अंतिम संस्कार" href="
https://ift.tt/erDoMWG" target="null">Raju Srivastava Death: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस, कल दिल्ली में अंतिम संस्कार</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Raju Srivastav Death News Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख " href="
https://ift.tt/WsiFmNG" target="null">Raju Srivastav Death News Live: </a><a title="राजू श्रीवास्तव" href="
https://ift.tt/VgiHvXT" data-type="interlinkingkeywords">राजू श्रीवास्तव</a><a title="Raju Srivastav Death News Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख " href="
https://ift.tt/WsiFmNG" target="null"> के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख </a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9Du0osF
comment 0 Comments
more_vert