<p style="text-align: justify;"><strong>Sushmita Sen Reaction On Charu Asopa Rajeev Sen:</strong> टीवी अभिनेत्री चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) एक बार फिर से साथ हो गए हैं. दोनों के बीच पैचअप हो गया है. इतना ही नहीं चारु और राजीव ने सोशल मीडिया के जरिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए कहा है वो अब तलाक नहीं ले रहे हैं, बल्कि दोनों ने एक बार फिर साथ रहने का फैसला लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले काफी समय से चारु असोपा और राजीव सेन के बीच तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं. दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. अब चारु और राजीव के पैचअप के बाद एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का इस पर रिएक्शन सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- मैं आप तीनों के लिए काफी खुश डुग्गा डुग्गा सोना.... ये बात सभी जानते हैं कि सुष्मिता सेन भाई राजीव की नन्ही बेटा जियाना से काफी प्यार करती हैं. बता दें कि इससे पहले सुष्मिता सेन ने लगातार अपने भाई और चारु के बीच तलाक की खबरों को लेकर चुप्पी साधे रखी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चारु असोपा ने लिखा था ये नोट</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, गुरुवार को चारु ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा. इस नोट में उन्होंने लिखा कि शादी स्वर्ग में ही होती है लेकिन इस पर काम करना हम पर छोड़ दिया जाता है. हां हमने कहा था कि हम अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं और हमें ये एहसास भी हुआ था कि सब खत्म हो चुका है और अब आगे कुछ भी नहीं बचा है. हम तलाक लेने की सोच रहे थे. हम अपनी बातों से इनकार नहीं करेंगे..अब ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपनी शादी को कुछ अच्छा होने के लिए बचाए रखने का फैसला किया है."</p> <p style="text-align: justify;">चारु ने पोस्ट में आगे लिखा है कि- हम दोनों को एक खूबसूरत बेटी जियाना का आशीर्वाद मिला है और हम माता-पिता के रूप में उसे सबसे अच्छा देना चाहते हैं. उसकी परवरिश और खुशी हमारी पहली प्राथमिकता है.. हम अपने सभी फैंस को हमेशा एक कपल के रूप में हमारा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं .. ज़ियाना को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. चारु और राजीव."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Mega BlockBuster: रोहित शर्मा संग धमाल मचांएगी रश्मिका मंदाना, सामने आया 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का फर्स्ट लुक" href="
https://ift.tt/EFYPAGM" target="">Mega BlockBuster: रोहित शर्मा संग धमाल मचांएगी रश्मिका मंदाना, सामने आया 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का फर्स्ट लुक</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर देवोलीना ने किया याद, कहा- अभी भी उसे याद कर मुस्कुराने..." href="
https://ift.tt/9MHwIir" target="">Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर देवोलीना ने किया याद, कहा- अभी भी उसे याद कर मुस्कुराने...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ugiZpd5
comment 0 Comments
more_vert