MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

बायकॉट ट्रेंड से क्‍या सच में इंडस्‍ट्री के गरीब तबके पर पड़ रहा असर? Pallavi Joshi ने बताया सच

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Pallavi Joshi On Boycott: </strong>पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की फिल्&zwj;मों का बॉक्&zwj;स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल देखने को मिल रहा है. इसका एक प्रमुख कारण बायकॉट ट्रेंड (Boycott Trend) बताया जा रहा है. कुछ एक्&zwj;टर्स का दावा है कि इसका असर फिल्&zwj;म के क्रू मेंबर्स पर भी पड़ रहा है. इस पर अभिनेत्री पल्&zwj;लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने खुलकर बात करते हुए स्&zwj;पष्&zwj;ट शब्&zwj;दों में कहा कि बायकॉट ट्रेंड से क्रू मेंबर्स को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">बायकॉट ट्रेंड के खिलाफ तर्क देते हुए कहा जा रहा था कि इसकी वजह से फिल्&zwj;म के क्रू मेंबर्स, टेक्निशियंस और दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्&zwj;यादा नुकसान हो रहा है. इस बारे में हिंदुस्&zwj;तान टाइम्&zwj;स से बातचीत में पल्&zwj;लवी ने कहा कि लोगों से यह कहना कि उन 250 लोगों के बारे में सोचिए, जो हमारी फिल्&zwj;मों में काम करते हैं और उनकी आजीविका का क्&zwj;या होगा, ये तर्क बिल्&zwj;कुल गलत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्&zwj;म रिलीज से पहले ही हो जाता है पेमेंट&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">पल्&zwj;लवी ने बताया कि फिल्&zwj;म रिलीज होने के बाद सिर्फ प्रोड्यूसर, डिस्&zwj;ट्रीब्&zwj;यूटर और एग्&zwj;जीबिटर ही फंस जाते हैं. एक्&zwj;टर्स, टेक्निशियंस और सभी दिहाड़ी मजदूरों को तब तक पेमेंट मिल चुका होता है.&nbsp;पल्&zwj;लवी ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी जैसी परिस्थिति को छोड़ दिया जाए तो जब तक फिल्&zwj;में बनती रहेंगी, तब तक लोगों को पैसा मिलता रहेगा. फिल्&zwj;म इंडस्&zwj;ट्री को कभी भी ताला और चाबी के नीचे नहीं रखा जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करीना कपूर ने दिया था वर्कर्स को लेकर ये बयान&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने लोगों से फिल्&zwj;म को बायकॉट नहीं करने का अनुरोध किया था. उन्&zwj;होंने अपनी बात रखते हुए कहा था कि &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; को बायकॉट करने का मतलब एक अच्&zwj;छी फिल्&zwj;म को बायकॉट करना होगा. ढाई साल से 250 लोगों ने इस पर काम किया है. हालांकि करीना के अनुरोध से भी कुछ काम नहीं बना और आमिर खान स्&zwj;टारर &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; को भी असफलता का सामना करना पड़ा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वैसे बायकॉट ट्रेंड (Boycott Trend) के लपेटे में सिर्फ 'लाल सिंह चड्ढा' ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन', रणबीर कपूर की 'शमशेरा' और यहां तक कि विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' (Liger) भी आ चुकी है, क्&zwj;योंकि इस फिल्&zwj;म से करण जौहर जो जुड़े हुए थे. हालांकि बॉक्&zwj;स ऑफिस प्रदर्शन की सिर्फ बात करें तो साउथ की फिल्&zwj;में लगातार अच्&zwj;छा कर रही हैं. चियान विक्रम की लेटेस्&zwj;ट फिल्&zwj;म 'कोबरा' तो आते ही छा गई है. पहले ही दिन तमिलनाडु में 12 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग कर चुकी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="जब 'रंगून' की शूटिंग के दौरान बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस!" href="https://ift.tt/1FQnLjc" target="">जब 'रंगून' की शूटिंग के दौरान बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस!</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong>: <a title="'दीया और बाती हम' शो की इस एक्ट्रेस के साथ पति ने की मारपीट, Prachi Tehlan ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत" href="https://ift.tt/hsXUyle" target="">'दीया और बाती हम' शो की इस एक्ट्रेस के साथ पति ने की मारपीट, Prachi Tehlan ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ugiZpd5