
<p style="text-align: justify;"><strong>SL vs PAK Telecast Details:</strong> एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का सुपर-4 राउंड खत्म हो चुका है और अब महज फाइनल का इंतजार बाकी है. सुपर-4 राउंड में श्रीलंका और पाकिस्तान ने टॉप-2 पॉजीशन पर रहते हुए फाइनल में एंट्री की है. श्रीलंका ने जहां इस राउंड के अपने तीनों मुकाबले जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान के हिस्से दो जीत और एक हार आई है.</p> <p style="text-align: justify;">सुपर-4 राउंड में पाक टीम ने भारत और अफगानिस्तान को रोमांचक शिकस्त दी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह मुकाबला हार गई. उधर, श्रीलंका ने भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान तीनों की टीमों को आसानी से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. वर्तमान प्रदर्शन को देखें तो श्रीलंका की टीम पाकिस्तान पर हावी भी नजर आ रही है. वैसे, अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में पाक टीम भारी रही है. दोनों देशों के बीच खेले गए 22 टी20 मैचों में 13 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि 9 मैच श्रीलंका के हिस्से आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप 2022 की शुरुआत में लंकाई टीम फॉर्म में नहीं थी लेकिन मैच दर मैच इस टीम का प्रदर्शन निखरता गया. फिलहाल, इस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार लय में नजर आ रहे हैं. टीम की गेम प्लानिंग भी परफेक्ट दिख रही है. उधर, पाकिस्तान के लिए गेंदबाज तो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी खिलाड़ियों में निरंतरता की कमी नजर आ रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां होगा यह मुकाबला?</strong><br />यह मुकाबला 11 सितंबर यानी रविवार को शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ था. यहां श्रीलंका ने 18 गेंद बाकी रहते ही पाक टीम पर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां देख सकेंगे लाइव मैच?</strong><br />यह महामुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी. डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup: वार्म-अप मैचों का शेड्यूल आया सामने, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानिए कब खेले जाएंगे ये मुकाबले" href="
https://ift.tt/ENGMqQ7" target="">T20 World Cup: वार्म-अप मैचों का शेड्यूल आया सामने, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानिए कब खेले जाएंगे ये मुकाबले</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/ekNmXiT" target="">Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cYQFvuN
comment 0 Comments
more_vert