<p><strong>Pakistan vs Hong Kong Live Asia Cup 2022:</strong> एशिया कप 2022 का छठा मैच पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग को भी भारत ने हराया था. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम 4 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच खेलेगी. पाकिस्तान को भारत ने 5 विकेट से हराया था. यह मुकाबला टक्कर का हुआ था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम भी जीत के लिए अंत तक लड़ी थी. </p> <p><strong>प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -</strong></p> <p><strong>पाकिस्तान :</strong> बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी</p> <p><strong>हॉन्ग कॉन्ग :</strong> निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला</p> <p>अपडेट जारी है...</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TQugsLi
comment 0 Comments
more_vert