
<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan vs Afghanistan Shadab Khan Najibullah Zadran Asia Cup 2022 Sharjah:</strong> अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 35 रनों की पारी खेली. पाक के लिए शादाब खान ने एक विकेट लिया. शादाब के विकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शादाब ने नजीबुल्लाह जादरान को महज 10 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा.</p> <p style="text-align: justify;">टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से 14वां ओवर शादाब खान कर रहे थे. शादाब ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर निजबुल्लाह को फंसाया और कैच आउट करवा दिया. उनका कैच फखर जमान ने आसानी से पकड़ लिया. इस तरह नजीबुल्लाह 11 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान की टीम 129 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन इब्राहिम ने बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए. हजरतुल्लाह जजई ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. करीम जनत ने 15 रनों का योगदान दिया. राशिद खान 15 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/PakVsAfg?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PakVsAfg</a><br />Afg. 91-4 /14 overs <a href="
https://t.co/RQ4ZjkCDaE">
pic.twitter.com/RQ4ZjkCDaE</a></p> — Gh@z@nf@r R@jpoot💎 🇵🇰🇸🇪 (@RajputGhazanfar) <a href="
https://twitter.com/RajputGhazanfar/status/1567530232772526080?ref_src=twsrc%5Etfw">September 7, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/kuUitvs Cup 2022: Arshdeep Singh को भला-बुरा कहने वाले लोगों को देख लेने चाहिए ये आंकड़े, भुवनेश्वर से भी बेहतर रहा इकॉनमी रेट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/6ahoTj9 Cup 2022: Arshdeep Singh को शख्स ने कह दी भड़काऊ बात, इसके बाद जो स्टाफ ने किया वह वीडियो में देखें</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9xeFulc
comment 0 Comments
more_vert