Narco Terrorism: भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर में पाकिस्तान का नया हथियार...नार्को टेररिज्म, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Narco Terrorism:</strong> एक तरफ जहां पाकिस्तान (Pakistan) आर्थिक और बाढ़ संकट (Floods) से कराह रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वो भारत (India) के खिलाफ षणयंत्र रचने से भी बाज नहीं आ रहा है. युवाओं को निशाना बनाने और आतंकी गतिविधियों (Terror Activities) के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए, पाकिस्तान कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में नार्को आतंकवाद (Narco Terrorism) को एक नए हथियार का इस्तेमाल कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में लिखते हुए अयाज वानी ने बताया है कि कश्मीर में नार्को टेररिज्म में एक खतरनाक वृद्धि देखी गई है. इतना ही नहीं धार्मिक नेताओं की दिखाई गई उदासीनता ने इस मुद्दे को लेकर समस्या और बढ़ा दी है. इस तरह के मुद्दों पर धार्मिक नेताओं की चुप्पी समस्या को बढ़ा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 5 सालों में हेरोइन के प्रयोग में 2 हजार प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ड्रोन की मदद से पहुंचा रहा नशीले पदार्थ</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल करके कश्मीर घाटी में नशीले पदार्थों की खेंप पहुंचा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान के नार्को आतंकवाद को सबसे बड़ी चुनौती माना है. पिछले 30 सालों से पाकिस्तान ने जमात-ए-इस्लामी, सलाफीवाद और तबलीग जैसी धार्मिक विचारधाराओं को शुरू करके अनौपराचिक नियंत्रण प्रणाली के पारंपरिक तरीकों को तोड़ने में सफलता हासिल की है. इन विरोधी विचारधाराओं ने समाज के अंदर की आवाज को खत्म कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नशीली दवाओं से समाज हुआ विभाजित</strong></p> <p style="text-align: justify;">अयाज वानी (Ayjaz Wani) ने कहा कि इस तरह की विचारधाराओं के साथ लोगों के जुड़ाव ने समाज (Society) को सामुदायिक स्तर पर बांट दिया है. इससे युवाओं (Youths) में विकृत व्यवहार की वृद्धि देखी गई है. युवाओं का ये विचलित करने वाला व्यवहार मुख्य रूप से कट्टरपंथ, उग्रवाद और अब नशीली दवाओं (Drugs) के दुरुपयोग में व्यापक बढ़ोत्तरी की वजह से हुआ है. धार्मिक सभाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और पाकिस्तान (Pakistan) की भूमिका पर गंभीरता से चर्चा शुरू करने की बजाय, धार्मिक नेता अपनी शिक्षाओं पर टिके रहे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक सैलाब की तबाही, यूपी-बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात, पड़ोसी मुल्क में 1200 की गई जान" href="https://ift.tt/bIj2Yg0" target="">हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक सैलाब की तबाही, यूपी-बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात, पड़ोसी मुल्क में 1200 की गई जान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="आतंकी गतिविधियों के लिए भारत का पैसा पाकिस्तान ले जाना चाहता है दाउद इब्राहिम, NIA को मिली कई अहम जानकारी" href="https://ift.tt/6deCVkr" target="">आतंकी गतिविधियों के लिए भारत का पैसा पाकिस्तान ले जाना चाहता है दाउद इब्राहिम, NIA को मिली कई अहम जानकारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert