
<p style="text-align: justify;"><strong>Morgan Stanley Report:</strong> दिग्गज फाइनेंशियल सर्विस कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) जुलाई में साल-दर-साल चार महीने के निचले स्तर 2.4 फीसदी पर रहा, जो जून में 12.3 फीसदी था. मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि यह इसके चार फीसदी के अनुमान से कम है. क्रमिक आधार पर, आईआईपी महीने दर महीने 7.1 फीसदी से कम हुआ, जबकि जून में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के आईआईपी आंकड़ों में सभी सेक्टर्स की विकास दर धीमी- मॉर्गन स्टेनली</strong><br />रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि सभी सेक्टर में विकास धीमा रहा, लेकिन माइनिंग सेक्टर में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मैन्यूफैक्चरिंग या विनिर्माण गतिविधि की बढ़ोतरी धीमी होकर 3.2 फीसदी और बिजली उत्पादन 2.3 फीसदी धीमी रहा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के विकास में गिरावट- मॉर्गन स्टेनली</strong><br />मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर, सभी औद्योगिक सेक्टर्स के विकास में गिरावट आई, गैर-टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में दो फीसदी की गिरावट देखी गई. कैपिटल गुड्स ने सबसे अधिक 5.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. माना जा रहा है कि 2021 का जुलाई महीना कोरोना से प्रभावित रहा था ऐसे में लो बेस इफेक्ट के चलते भी ये आंकड़े आये हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मई 2022 के बाद से लगातार गिर रहा औद्योगिक उत्पादन</strong><br />मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि घरेलू बनाम बाहरी मांग में लगातार अंतर देखा जा रहा है. बता दें कि मई महीने के 19.6 फीसदी के आंकड़े छूने के बाद से इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़ों में गिरावट ही दर्ज की जा रही है. वैश्विक मंदी के कारण व्यापार, वित्तीय स्थिति और व्यावसायिक सेंटीमेंट पर असर देखा जाता है जो औद्योगिक उत्पादन की गिरावट के रूप में सामने आ रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/TCbw0Lo Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत, अगस्त में थोक महंगाई दर घटकर 12.41 फीसदी पर आई</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/gautam-adani-group-companies-made-investors-rich-gave-more-than-1000-percent-return-in-2-years-2215265"><strong>गौतम अदाणी समूह की कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, 2 साल में दिया 1,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न </strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uAVfocl
comment 0 Comments
more_vert