Modi Gifts Auction: पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की ई-नीलामी, जानिए आज से शुरू ऑक्शन में आप कैसे ले सकते हैं हिस्सा
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Gifts Auction:</strong> प्रधान मंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/X6bPHvC" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> का आज जन्मदिन है. इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से पीएम मोदी (PM Modi) को दिए गए प्रतिष्ठित और यादगार उपहारों की 16 दिवसीय ई-नीलामी इवेंट का आयोजन किया गया है. ई-नीलामी (e-Auction) का चौथा संस्करण आज से शुरू है और ये 2 अक्टूबर को खत्म होगा. इन उपहारों की प्रदर्शनी दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में होगी और यह सभी के लिए नि:शुल्क है.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी (PM Modi) को मिले उपहारों की नीलामी के माध्यम से जुटाई गई धनराशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा. ये परियोजना गंगा के संरक्षण और कायाकल्प का प्रयास करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे लें नीलामी में हिस्सा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी को मिले 1200 से अधिक गिफ्ट आइटम की आज से नीलामी की जा रही है. प्रदर्शनी क्षेत्र जनता के लिए 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक खुला है. इसमें प्रवेश नि:शुल्क है. नीलामी में जो धनराशि जमा होगी उसे नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए लगाया जाएगा. सबसे कम 100 रुपये से लेकर 5 लाख तक के गिफ्ट आइटम हैं. लोगों को ई नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर आप ई-नीलामी में भाग लेना चाहते हैं, तो लॉग ऑन करें और https://ift.tt/M2XKC5E पर खुद को रजिस्टर्ड करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी हुई पीएम के गिफ्ट्स की नीलामी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम को मिले उपहारों की इस तरह की पहली नीलामी 2019 में हुई थी, जिसमें आम जनता के लिए बोली लगाने के लिए 1,805 उपहार खोले गए थे. दूसरे दौर में 2,772 उपहार वस्तुओं की नीलामी की गई. सितंबर 2021 में तीसरे दौर की नीलामी में 1,348 गिफ्ट आइटम शामिल थे. इस साल लगभग 1,200 स्मृति चिन्ह और उपहार वस्तुओं को ई-नीलामी में रखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन-किन उपहारों की नीलामी?</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री पर्यटन और संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी (Kishan Reddy) बताया कि स्मृति चिन्हों का प्रदर्शन नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली में किया गया है. इन उपहारों (Gifts) को वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. ई-नीलामी (E-Auction) में स्मृति चिन्ह में उत्कृष्ट पेंटिंग, मूर्तियां, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियां शामिल हैं. अन्य यादगार वस्तुओं में अयोध्या में श्री राम मंदिर और वाराणसी में काशी-विश्वनाथ मंदिर की आकृतियां और मॉडल शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi Birthday: पीएम मोदी का जन्मदिन और इंटरनेशनल कोस्टल क्लीनअप डे एक साथ, इंडियन कोस्ट गार्ड ने ऐसे मनाया यह दिवस" href="https://ift.tt/KWlEdv4" target="null">PM Modi Birthday: पीएम मोदी का जन्मदिन और इंटरनेशनल कोस्टल क्लीनअप डे एक साथ, इंडियन कोस्ट गार्ड ने ऐसे मनाया यह दिवस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP News: पीएम मोदी की सभा से वापस लौट रही महिलाओं की बस पलटी, हादसे में 10 घायल" href="https://ift.tt/o2urTnp" target="null">MP News: पीएम मोदी की सभा से वापस लौट रही महिलाओं की बस पलटी, हादसे में 10 घायल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert