Maharashtra Politics: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले खुलेआम घूम रहे, ये शिंदे सरकार की असफलता- आदित्य ठाकरे
<p style="text-align: justify;"><strong>Aditya Thackeray On Shinde Government:</strong> पुणे (Pune) में पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाए जाने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले अभी खुलेआम घूम रहे हैं, ये शिंदे सरकार (Shinde Government) की असफलता है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर सरकार को सख्त और तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">आरोप है कि पीएफआई के समर्थकों ने पुणे में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. इस मामले पर आदित्य ठाकरे ने कहा है कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों पर सरकार को तेजी से और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. खास बात ये है कि किसी ने ऐसा करने की हिम्मत की और वो अब भी आजाद घूम रहा है. इसका मतलब है कि ये महाराष्ट्र सरकार के कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएफआई पर छापेमारी के बाद लगाए नारे</strong></p> <p style="text-align: justify;">देशभर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई के खिलाफ छापेमारी की थी. इसके जवाब में पीएफआई के कार्यकर्ता पुणे में कलेक्टर ऑफिस के बाहर कल जमा हुए थे. आरोप है कि इस प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इसके बाद पुलिस ने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुणे पुलिस के मुताबिक पीएफआई पर एनआईए की छापेमारी को लेकर कल जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. इस मामले में पुणे के रियाज सैय्यद नाम के व्यक्ति के साथ 60 से 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहना है पुलिस का</strong></p> <p style="text-align: justify;">डीसीपी सागर पाटिल (DCP Sagar Patil) ने कहा है कि सड़क जाम करने और दंगे (Riot) के आरोप में केस दर्ज किया गया है. कुछ वीडियो (Video) हाथ लगे हैं. इनकी जांच हो रही है. इसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फणनवीस (Devendra Fadanvis) ने कहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PFI के विरोध प्रदर्शन में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, BJP नेता पुलिस कमिश्नर से करेंगे शिकायत" href="https://ift.tt/i0U3qmv" target="null">PFI के विरोध प्रदर्शन में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, BJP नेता पुलिस कमिश्नर से करेंगे शिकायत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra: पुणे में PFI के समर्थन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे! छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कार्यकर्ता" href="https://ift.tt/UaefLWh" target="null">Maharashtra: पुणे में PFI के समर्थन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे! छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कार्यकर्ता</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert