Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने की डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, जानिए इस मीटिंग के क्या हैं मायने?
<p style="text-align: justify;"><strong>Ashok Chavan Devendra Fadnavis Meeting:</strong> कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Congress Leader Ashok Chavan) ने कल वर्ली में सीएम <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/jPlDkhm" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> (CM Eknath Shinde) के ओएसडी आशीष कुलकर्णी के आवास पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अशोक चव्हाण बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) ने महाराष्ट्र में राज्यसभा और एमएलसी चुनावों के दौरान एक रणनीतिकार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनका एक दशक पहले शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल था. उन्होंने महाराष्ट्र BJP में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में शामिल होने से पहले शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुलाकात के बाद क्या बोले अशोक चव्हाण?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज से बात करते हुए अशोक चव्हाण ने स्पष्ट किया कि वह जल्द ही दिल्ली में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' रैली (Bharat Jodo Rally) में भाग लेंगे. उनके बीजेपी में शामिल होने की सभी अटकलें निराधार हैं. उन्होंने बताया कि वो आशीष कुलकर्णी के यहां गणेश दर्शन के लिए गए थे और उसी दौरान वहां डीप्टी सीएम फडणवीस पहुंचे. कई मेहमानों की उपस्थिति में हमारी सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई. चव्हाण ने कहा कि इस तरह समय से पहले निष्कर्ष निकालना गलत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चव्हाण ने किया था बहुमत परीक्षण से परहेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बात से इनकार करना मुश्किल है कि अशोक चव्हाण का बीजेपी नेताओं के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने 9 अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभा में उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार के बहुमत परीक्षण से परहेज किया था. इसके अलावा, अशोक चव्हाण जांच के घेरे में हैं, क्योंकि पृथ्वीराज चव्हाण और चंद्रकांत हंडोरे जैसे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने एमएलसी चुनावों के दौरान कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महराष्ट्र के प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं चव्हाण</strong></p> <p style="text-align: justify;">अशोक चव्हाण महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ जिले के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण के पुत्र हैं. अशोक चव्हाण खुद 2008 से 2010 तक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे. हालांकि जब उनका नाम कथित आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में सामने आया तो पार्टी आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Assam: असम में तोड़ा गया तीसरा प्राइवेट मदरसा, AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने दी सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी" href="https://ift.tt/Dr6QASk" target="">Assam: असम में तोड़ा गया तीसरा प्राइवेट मदरसा, AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने दी सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Old Ships Never Die... भारत के बाहुबली INS विक्रांत को राजनाथ सिंह ने बताया भारत का असाधारण प्रतीक" href="https://ift.tt/o4vTGEI" target="">Old Ships Never Die... भारत के बाहुबली INS विक्रांत को राजनाथ सिंह ने बताया भारत का असाधारण प्रतीक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi
comment 0 Comments
more_vert