MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Madras High Court: पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के बने रहेंगे शीर्ष नेता, मद्रास HC ने ओ. पनीरसेल्वम के पक्ष में दिए फैसले को किया रद्द

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Madras High Court:</strong> मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने अन्नाद्रमुक के नेतृत्व विवाद पर शुक्रवार को पार्टी के नेता के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) की अपील मंजूर कर ली और ओ. पनीरसेल्वम (O. Panneerselvam) के पक्ष में दिया फैसला रद्द कर दिया. न्यायमूर्ति एम दुरईस्वामी (<span class="Y2IQFc" lang="en">Justice M Duraiswamy</span>) और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन (Justice Sunder Mohan) की खंडपीठ ने एकल पीठ के एक आदेश को रद्द कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">एकल पीठ ने अन्नाद्रमुक की महा परिषद की 11 जुलाई की बैठक को रद्द कर दिया था.&nbsp;उस बैठक में विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया था. बैठक में पार्टी के इस शीर्ष पद से पनीरसेल्वम को हटा दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के इकलौते, सर्वोच्च नेता बने रहेंगे</strong></p> <p style="text-align: justify;">मद्रास हाई कोर्ट के ताजा आदेश के साथ ही पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के इकलौते, सर्वोच्च नेता बने रहेंगे. खंडपीठ ने न्यायमूर्ति जी जयचंद्रन के 17 अगस्त के आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें 23 जून तक की यथास्थिति को बनाए रखने को कहा गया था. 23 जून को पनीरसेल्वम पार्टी के संयोजक और पलानीस्वामी संयुक्त संयोजक थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong><a title="INS Vikrant: भारतीय नेवी के बेड़े में शामिल हुआ INS विक्रांत, PM मोदी ने कहा- ये केवल युद्धपोत नहीं..." href="https://ift.tt/0GHPFsi" target="_blank" rel="noopener">INS Vikrant: भारतीय नेवी के बेड़े में शामिल हुआ INS विक्रांत, PM मोदी ने कहा- ये केवल युद्धपोत नहीं...</a></strong></p> <p><strong><a title="राजनाथ सिंह ने INS Vikrant को बताया आत्मनिर्भर भारत का एक असाधारण प्रतीक, जानिए- और क्या-क्या कहा" href="https://ift.tt/o4vTGEI" target="_blank" rel="noopener">राजनाथ सिंह ने INS Vikrant को बताया आत्मनिर्भर भारत का एक असाधारण प्रतीक, जानिए- और क्या-क्या कहा</a></strong></p> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi