<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli, Rohit Sharma And Kl Rahul Strike Rate:</strong> भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ वक्त पहले कहा था कि अब टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में आक्रामक क्रिकेट खेलेगी. उन्होंने कहा था कि टी20 क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने अपने इंटेंट में बदलाव किया है. उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय खिलाड़ी अब अग्रेसिव इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करेंगे और विकेट गिरने पर भी कोई खिलाड़ी बड़े शॉट्स खेलने से डरेगा नहीं. हालांकि, कप्तान की ये बात खुद उनपर और विराट कोहली व केएल राहुल पर फिट नहीं बैठ रही है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. कई फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि ये सभी टी20 टीम में फिट नहीं हो रहे हैं. इस बीच आइये जानें कि इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप में खुली पोल</strong></p> <p style="text-align: justify;">संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे 2022 एशिया कप में रोहित के उस दावे की पोल खुल गई है. इस टूर्नामेंट मेंरोहित ने दो मैचों में 31 गेंदों में 33 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों में 12 और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 13 गेंदों में 21 रन बनाए. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं केएल राहुल के बल्ले से इस एशिया कप में अब तक 40 गेंदों में 36 रन ही निकले हैं. राहुल पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों में 36 रन बनाए. </p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा विराट कोहली की बात करें तो 2022 एशिया कप में उनके बल्ले से रन तो निकले हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 44 गेंदों में 59 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछली 10 पारियों में ऐसा रहा इन तीनों का प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा: टी20 इंटरनेशनल में पिछली 10 पारियों में रोहित का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. पिछली 10 पारियों में रोहित ने क्रमश: 21 रन 13 बॉल, 12 रन 18 बॉल, 33 रन 16 बॉल, 11 रन पांच बॉल, शून्य, 64 रन 44 बॉल, 11 रन 12 बॉल, 31 रन 20 बॉल, 24 रन 14 बॉल और 5 रन 9 बॉल है. पिछली 10 पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही निकला है. </p> <p style="text-align: justify;">केएल राहुल: केएल राहुल पिछले लंबे वक्त से रन तो बना रहे हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट हमेशा सवालों के घेरे में रहता है. वह लंबे वक्त से आईपीएल में भी ढेरों रन बना रहे हैं, लेकिन उन पर खुद के लिए खेलने का आरोप लगता रहता है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने पिछली पारियों में क्रमश: 36 रन 39 बॉल, शून्य, 65 रन 49 बॉल, 15 रन 14 बॉल, 54 रन 36 बॉल, 50 रन 19 बॉल, 69 रन 48 बॉल, 18 रन 16 बॉल, 3 रन 8 बॉल और 14 रन 17 बॉल है. </p> <p style="text-align: justify;">विराट कोहली: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक तो जड़ा लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा. पिछली 10 पारियों की बात करें अगर तो कोहली ने 59 रन 44 गेंद, 35 रन 34 गेंद, 11 रन 6 गेंद, एक रन 3 गेंद, 52 रन 41 गेंद, 17 रन 13 गेंद, शून्य, दो रन दो गेंद, शून्य और 9 रन 17 गेंद है.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert