
<p style="text-align: justify;"><strong>Wasim Akram On Bhuvneshwar Kumar:</strong> एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के दोनों मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह टीम इंडिया एशिया कप 2022 से तकरीबन बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने हराया. बुधवार को अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान को हरा देता है तो टीम इंडिया एशिया कप 2022 से बाहर हो जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया 174 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भुवनेश्वर कुमार के पास जरूरी स्पीड नहीं है- वसीम अकरम</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत के खिलाफ श्रीलंका को आखिरी 2 ओवर में मैच जीतने के लिए 21 रन बनाने थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर में 14 रन बने. इस ओवर के बाद भारत के हाथों से मैच फिसल गया. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर पर बड़ा बयान दिया है. वसीम अकरम ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इस गेंदबाज के पास जरूरी स्पीड नहीं है. खासकर, इस तरह की विकटों पर भुवनेश्वर कुमार की स्पीड अच्छी नहीं है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि इस विकेट पर जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों की जरूरत थी, क्योंकि जसप्रीत बुमराह 140 किमी प्रतिघंटा स्पीड से बॉल फेंकने में सक्षम हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'भारतीय टीम को अपनी डेथ ओवर बॉलिंग पर काम करने की जरूरत'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद भारतीय टीम के पास डेथ ओवर में 2 बेहतरीन गेंदबाज होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को अपनी डेथ ओवर बॉलिंग पर काम करने की जरूरत है. गौरतलब है कि भारत के 20 ओवर में 173 रनों के जवाब में श्रीलंकाई ओपनर ने शानदार शुरूआत की. ओपनर कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों पर 57 जबकि पथून निशंका ने 37 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. दरअसल, इस मैच के दौरान श्रीलंकाई ओपनर के अग्रेसिव अप्रोच का भारतीय गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/FpBosuZ Cup 2022: 'करो या मरो' के मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी अफगान टीम, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Ux8sYMj Cup 2022: अफगानिस्तान से है भारत का अगला मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें मैच</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9xeFulc
comment 0 Comments
more_vert