MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs HK: T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में रोहित के बराबर पहुंचे विराट, बैटिंग एवरेज में भी हैं बेस्ट

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli in T20I:</strong> विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में शानदार फिफ्टी जड़ी. हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ उन्होंने 44 गेंद पर 59 रन की नाबाद पारी खेली. इस साल यह उनकी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी रही. इस फिफ्टी के साथ ही विराट ने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबर कर ली. विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए हैं. दोनों ही खिलाड़ी T20I में 31-31 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वैसे विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हर तरह से सभी खिलाड़ियों से काफी आगे थे. रन, स्ट्राइक रेट, बैटिंग एवरेज, 50+ स्कोर सभी में कोहली का कोई मुकाबला नहीं था. लेकिन पिछले कुछ वक्त से आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण कोहली पिछड़ते गए. हालांकि इसके बावजूद एक हजार से ज्यादा रन बना चुके खिलाड़ियों में सबसे बेहतर बल्लेबाजी औसत आज भी विराट कोहली का ही है. टी20 इंटरनेशनल में विराट का बैटिंग एवरेज 50.77 है. इस मामले में उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नंबर आता है. रिजवान का बल्लेबाजी औसत 50.14 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीसरे सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट</strong><br />विराट ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 3402 रन बनाए हैं. वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. यहां पहले नंबर पर रोहित शर्मा (3520) और दूसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल (3497) मौजूद हैं. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 137.12 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन विराट के नाम</strong><br />लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट के लिए अब तक एशिया कप 2022 बेहद अच्छा साबित हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक से पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ भी 35 रन की पारी खेल चुके थे. ऐसे में विराट एशिया कप 2022 में फिलहाल लीड स्कोरर बने हुए हैं. विराट अब तक दो मैचों में 120.51 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बना चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="David Warner ने फिर जीता भारतीय फैंस का दिल, गणेश चतुर्थी पर शेयर की यह स्पेशल पोस्ट" href="https://ift.tt/6X0gVNM" target="">David Warner ने फिर जीता भारतीय फैंस का दिल, गणेश चतुर्थी पर शेयर की यह स्पेशल पोस्ट</a>&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20I Rankings: ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने हार्दिक पांड्या को दिलाया नया मुकाम, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे" href="https://ift.tt/owdpy5h" target="">T20I Rankings: ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने हार्दिक पांड्या को दिलाया नया मुकाम, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U