Himachal Election: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में की सर्वदलीय बैठक, विपक्षी पार्टियों ने उठाई ये मांग
<p style="text-align: justify;"><strong>Himachal Pradesh Election:</strong> हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम ने शुक्रवार को शिमला में सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें राजनीतिक दलों ने आयोग की टीम को सुझाव देते हुए जल्द और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने की अपील की. सीपीआईएम (CPIM) ने गुजरात और हिमाचल में एक साथ इलेक्शन करवाने की मांग की.</p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम के साथ बैठक के बाद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि आयोग की टीम के साथ बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है. पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव करवाने का आग्रह किया गया है. इस बार राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी समय से पहले शुरू हो गई है, ऐसे में सभी को वोट देने का एक समान मौका मिले इसलिए इलेक्शन को 20 नवंबर के आसपास कराने के लिए भी कहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने क्या कहा?</strong><br />कांग्रेस लीगल सेल के सदस्य सुशांत कपरेट ने कहा कि आयोग की टीम से चुनाव समय पर कराने के साथ जल्द से जल्द चुनाव आचार संहिता लगाने की भी अपील की है. इल्केशन कमीशन के सामने बीजेपी सरकार की ओर से की जा रही फिजूलखर्ची का मामला भी उठाया गया है. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा ताकि अधिक से अधिक लोग वोट देने आ सके. इसके अलावा तीन साल से अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों का भी तबादला किया जाने को कहा है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">CEC Sh Rajiv Kumar & EC Sh Anup Chandra Pandey held review meetings with Chief Secy,DGP, State Police & CAPF Nodal Officer& CEO to review poll preparedness for forthcoming assembly elections in HP. Representatives of various Political parties also met the Commission today. <a href="https://ift.tt/0rn6qza> <a href="https://t.co/mv3YtlaOSb">pic.twitter.com/mv3YtlaOSb</a></p> — Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) <a href="https://twitter.com/ECISVEEP/status/1573259950398541824?ref_src=twsrc%5Etfw">September 23, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 24 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है. राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग के बाद चुनाव आयोग मुख्य सचिव, डीजीपी, डीसी, एसपी पुलिस नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Himachal Election: हिमाचल चुनाव के लिए AAP की एक और गारंटी, 'देंगे फ्री बिजली और युवाओं को रोजगार'" href="https://ift.tt/eT0CH8j" target="null">Himachal Election: हिमाचल चुनाव के लिए AAP की एक और गारंटी, 'देंगे फ्री बिजली और युवाओं को रोजगार'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Himachal Pradesh Election: हिमाचल चुनाव में आसान नहीं है बीजेपी की राह, कांग्रेस और AAP भी चुनौती देने को तैयार" href="https://ift.tt/uVqhH25" target="null">Himachal Pradesh Election: हिमाचल चुनाव में आसान नहीं है बीजेपी की राह, कांग्रेस और AAP भी चुनौती देने को तैयार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JA1NRsT
comment 0 Comments
more_vert