<p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Raises Lending Rate by 50 bps:</strong> देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड ने आज शुक्रवार को अपने लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद एचडीएफसी ने अपना होम लोन महंगा कर दिया है. पहले एचडीएफसी 7.60 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन दे रहा था अब नया होम लोन रेट 8.10 फीसदी हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>RBI ने ब्याज दरों में आज ही बढ़ोतरी </strong><br />इस फैसले के बाद अब HDFC लिमिटेड के ग्राहकों के लिए होम लोन की EMI बढ़ जाएगी. बता दें कि महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में आज ही बढ़ोतरी की है. RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. आरबीआई के फैसले के बाद अब होम व ऑटो लोन के महंगा होने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20 लाख रुपये का होम लोन </strong><br />आपने 20 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए फिलहाल 8.65 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से ईएमआई का भुगतान करना पड़ रहा था जिसपर 17,547 रुपये पर लियाईएमआई देना पड़ रहा था. लेकिन रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद 9.15 फीसदी ब्याज दर हो जाएगा जिसपर 18,188 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 लाख रुपये का होम लोन </strong><br />अगर आपने 30 लाख रुपये का होम लोन 20 वर्ष के लिए लिया हुआ है जिसपर अभी 8.10 फीसदी के दर से ब्याज चुका रहे हैं जिसपर फिलहाल 25,280 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा है. लेकिन रेपो रेट बढ़ने के बाद अब आपको 8.60 फीसदी के दर से ब्याज चुकाना होगा. जिसपर 26,225 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा. यानि हर महीने 945 रुपये ज्यादा और एक साल में आपकी जेब पर 11,340 रुपये का भार जेब पर बढ़ने वाला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 महीनों में 7वीं बार बढ़ाई गई ब्याज दरें</strong><br />बता दें कि पिछले 5 महीनों में एचडीएफसी ने ब्याज दरों में 7वीं बार इजाफा किया है. HDFC ने अपने बयान में कहा, “एचडीएफसी हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) बढ़ाने का फैसला किया है. एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य बैंक भी जल्द बढ़ा सकते हैं ब्याज दर</strong><br />आरबीआई द्वारा शुक्रवार को ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद अब अन्य वित्तीय संस्थान और बैंक भी जल्द ही कर्ज महंगा कर सकते हैं. आरबीआई ने लगातार चौथीं बार ब्याज दरें बढ़ाई है. इसके पहले 5 अगस्‍त को रेपो रेट में 50 बेसिस प्‍वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ti4FpP8
comment 0 Comments
more_vert