
<p style="text-align: justify;"><strong>Google Using Tips :</strong> आज की इंटरनेट की इस दुनिया में गूगल का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग हर छोटी सी छोटी बात के लिए गूगल पर सर्च करते रहते हैं. जिस बात की जानकारी हमें नहीं होती है हम उसको गूगल पर सर्च करते हैं और काम वक्त में ही गूगल उसकी जानकारी दे देता है. तो कह सकते हैं कि आज की दुनिया में गूगल बेहद जरूरी हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अगर आप गूगल सर्च (Google Search) के बारे में नहीं जानते हैं तो आपका यह जानना जरूरी है कि अगर इसके इस्तेमाल में सावधानी न बरती जाए तो आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल गूगल के अपने नियम और कानून हैं. अगर आप कुछ ऐसा गूगल पर सर्च करते हैं जो कि गूगल के नियमों के विरुद्ध है तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इस आर्टिकल में हम इन्हीं नियमों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. ये भी जानिए की इनको सर्च करने पर पाबंदी क्यों लगाई गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गूगल पर चाइल्ड पॉर्न सर्च करना</strong></p> <p style="text-align: justify;">चाइल्ड पॉर्न के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में सरकार चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हो चुकी है. बता दें कि गूगल पर चाइल्ड पोर्न को सर्च करना या फिर देखना और यहां तक कि इससे संबंधित कुछ भी शेयर करना अपराध है. यदि आप इनमें से कुछ भी करते पाए जाते हैं तो आपको गूगल के नियमों और कानूनों का उल्लंघन करने के जुर्म में आप पर कार्रवाई हो सकती है और आपको जेल जाना पड़ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च करना</strong></p> <p style="text-align: justify;">कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं कुछ पढ़ लेते हैं या देख लेते हैं और हम उसे गूगल पर सर्च करना शुरू कर देते हैं जबकि हमारा उससे कोई मतलब भी नहीं होता है, जैसे कि बम कैसे बनाया जाता है. अतः इस तरह के सर्च पर साइबर सेल हमेशा अपनी नजर रखता है. इसलिए ऐसी चीजों को गूगल पर सर्च करने से बचना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गूगल पर गर्भपात से संबंधित सर्च </strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत में गर्भपात को लेकर भी कुछ कानून बनाए गए हैं, जिनके अन्तर्गत डॉक्टर से सलाह किए बगैर गर्भपात नहीं कराया जा सकता है. अतः गूगल पर गर्भपात के तरीकों को सर्च करना भी अपराध है जिसके लिए आप पर कार्यवाही हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़े-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tweet Edit Feature: 21 सितंबर से ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिलेगी ट्वीट एडिट करने की सुविधा " href="
https://ift.tt/F1OXvLA" target="null">Tweet Edit Feature: 21 सितंबर से ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिलेगी ट्वीट एडिट करने की सुविधा </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Phone Memory से गलती से डिलीट हुई फोटो लाएं वापस, अपनाएं ये ट्रिक्स" href="
abplive.com/technology/how-to-restore-delete-photo-from-phone-memory-know-trick-2217984" target="null">Phone Memory से गलती से डिलीट हुई फोटो लाएं वापस, अपनाएं ये ट्रिक्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jvWzrRc
comment 0 Comments
more_vert