Forbes Real Time Billionaires: 'नंबर-1' के ताज से कितने दूर हैं गौतम अडानी, आंकड़ों से समझिए सारा खेल
<p style="text-align: justify;"><strong>Forbes Real Time Billionaires: </strong>भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया में दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक उन्होंने फ्रांस के बिजनेसमैन (Bernard Arnault) को पछाड़ कर यह उपलब्धि अपने नाम की है. अभी पूरी दुनिया में उनके आगे केवल टेस्ला और स्पेस X के मालिक एलन मस्क ही हैं. जिनकी कुल संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है. गौतम अडानी एलन मस्क से अभी करीब 118.3 बिलियन डॉलर पीछे हैं.</p> <div> <div style="text-align: justify;"><strong>नंबर-1 का ताज है दूर </strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">हाल ही में जब गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने तभी से ऐसे कई कयास लगाए जा रहे थे कि वह बहुत जल्द ही एलन मस्क को भी पछाड़ कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे. बहरहाल गौतम अडानी से नंबर वन का ताज अभी भी काफी दूर है. वह अभी टेस्ला के मालिक एलन मस्क से काफी पीछे हैं. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>लगभग 95 खरब रुपये का है अंतर </strong></div> <div style="text-align: justify;"><strong> </strong></div> <div style="text-align: justify;">गौतम अडानी की कुल संपत्ति 155.2 बिलियन डॉलर ही है, जबकि एलन मस्क 273.5 बिलियन डॉलर के साथ नंबर वन पर काबिज हैं. दोनों उद्योगपतियों के संपत्ति में 118.3 बिलियन डॉलर का बहुत ही बड़ा अंतर है. भारतीय रुपये के हिसाब से बात करें तो गौतम अडानी अभी भी एलन मस्क से लगभग 95 खरब रुपये पीछे हैं. अडानी के लिए पैसों के इस बड़े अंतर को पछाड़ना कोई आसान काम नहीं होगा.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>इसी साल बने थे एशिया के सबसे अमीर इंसान </strong></div> <div style="text-align: justify;"><strong><br /></strong>गौतम अडानी इस साल की शुरुआत में ही देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को पछाड़ कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे. इसके बाद से ही गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले हफ्ते उन्होंने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया था.मुकेश अंबानी की बात करें तो वह फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) में 8वें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 92 बिलियन डॉलर की है.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>टॉप-10 में कौन-कौन हैं शामिल </strong></div> <div style="text-align: justify;"><strong><br /></strong>दुनिया में 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में केवल 2 लोग ही भारतीय हैं. इस लिस्ट में सबसे उपर एलन मस्क का नाम शामिल है. उसके बाद भारत के गौतम अडानी, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस, बिल गेट्स, लैरी एलीसन, वॉरेन एडवर्ड बफेट, मुकेश अंबानी, लैरी पेज, सर्गी ब्रिन का नाम शामिल है.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े: <a title="Project Cheetah: चीतों की भारत वापसी पर PM मोदी ने कहा- हमने तैयार किया चीता एक्शन प्लान, दशकों से नहीं हुए थे सार्थक प्रयास" href="https://ift.tt/CVtqHxa" target="_blank" rel="noopener">Project Cheetah: चीतों की भारत वापसी पर PM मोदी ने कहा- हमने तैयार किया चीता एक्शन प्लान, दशकों से नहीं हुए थे सार्थक प्रयास</a></strong></div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert