Fake Overseas Job Racket: विदेशों में नौकरी के नाम पर भारतीय युवाओं से धोखाधड़ी, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
<p style="text-align: justify;"><strong>MEA Warns of Fake Overseas Job Racket:</strong> विदेशों (Abroad)) में आईटी सेक्टर की फर्जी नौकरियों (Fake Jobs in IT Sector) को लेकर भारत सरकार (GOI) ने युवाओं को आगाह किया है. थाईलैंड (Thailand) में नौकरी का झांसा देकर धोखे से म्यांमार (Myanmar) ले जाए गए 100 से ज्यादा भारतीयों (Indians) का मामला सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय (MEA) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी कर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है. युवाओं को विदेशों में आकर्षक नौकरी प्रस्तावों (Job Offers) को ठीक से जांचने परखने की दी गई सलाह दी गई है. </p> <p style="text-align: justify;">विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें भारत से आईटी क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को धोखा देकर म्यांमार पहुंचाया गया. बेहद खराब हालात और तनावपूर्ण माहौल में वहां साइबर ठगी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों ने उनका इस्तेमाल किया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Advisory regarding fake job rackets targeting IT skilled youth<a href="https://ift.tt/Z1cVT4N> <a href="https://t.co/bnuhth3NbI">pic.twitter.com/bnuhth3NbI</a></p> — Arindam Bagchi (@MEAIndia) <a href="https://twitter.com/MEAIndia/status/1573559698011586560?ref_src=twsrc%5Etfw">September 24, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फर्जी नौकरियों के मामले में चीनी गिरोहों का हाथ</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक इस काम में म्यांमार के भीतर सक्रिय कई चीनी गिरोहों की भी भूमिका मानी जा रही है. इसमें दुबई और भारत में मौजूद कई नौकरी एजेंटों की भूमिका भी तलाशी जा रही है. हालांकि, भारत सरकार ने म्यांमार में फंसे करीब 32 नागरिकों को शोषण के इस चंगुल से निकाल लिया है, साथ ही अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भी प्रयास चल रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">इस बीच विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने और नौकरी के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों पर म्यांमार और थाईलैंड सरकार से भी संपर्क किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तमिलनाडु के सीएम लिख चुके हैं पीएम मोदी को चिट्ठी</strong></p> <p style="text-align: justify;">तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने म्यांमार में ‘अवैध रूप से बंधक’ बनाए गए भारतीयों को बचाने और वापस लाने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/VC26wWM" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से हस्तक्षेप करने की मांग की थी. उन्होंने दावा किया था कि इन भारतीयों से जबरन अवैध कार्य कराए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा था कि राज्य सरकार को करीब 50 तमिलों सहित करीब 300 भारतीयों के म्यांमा में फंसे होने की सूचना मिली है, जो बहुत मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि म्यांमार में फंसे भरतीयों को लेकर मदद का पूरा प्रयास हो रहा है और उनसे संपर्क बनाए हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PFI के निशाने पर थी पीएम मोदी की पटना रैली, NIA की FIR में बड़ा खुलासा" href="https://ift.tt/jXN4Rx6" target="_blank" rel="noopener">PFI के निशाने पर थी पीएम मोदी की पटना रैली, NIA की FIR में बड़ा खुलासा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BJP विधायक की गाड़ी पर हमला, SIT जांच और रिजॉर्ट पर बुलडोजर... अंकिता मर्डर केस के 10 बड़े अपडेट" href="https://ift.tt/3mieREj" target="_blank" rel="noopener">BJP विधायक की गाड़ी पर हमला, SIT जांच और रिजॉर्ट पर बुलडोजर... अंकिता मर्डर केस के 10 बड़े अपडेट</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/g7bf6aV
comment 0 Comments
more_vert