MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

EPFO: PF खाते में दर्ज हो गया गलत डेट ऑफ बर्थ? इस तरह फटाफट करें इसे अपडेट

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>EPF Date Of Birth Update:</strong> कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) के देश भर में करोड़ों सब्सक्राइबर हैं. हर सैलरीड व्यक्ति की तनख्वाह का एक हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में जमा होता है. किसी इमरजेंस की स्थिति जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी के खर्च, घर बनाने के लिए या मेडिकल खर्च के लिए आप पीएफ से पैसे विड्रॉल (PF Account Withdrawal) कर सकते हैं, लेकिन कई बार सब्सक्राइबर्स पैसे निकालने में हो रही परेशानी की भी शिकायत करते हैं. साल 2021 में करीब 60 लाख सब्सक्राइबर्स को खाते से पैसे विड्रॉल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उनके खाते में केवाईसी अपडेट (KYC Update) नहीं था. इसके साथ ही कुछ लोगों के अकाउंट में जन्म तिथि गलत दर्ज थी. ऐसे में पीएफ खाताधारकों को समय-समय पर अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) को चेक करते रहना चाहिए कि कहीं उनके खाते में कोई जानकारी गलत तो दर्ज नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गलत DOB को कर सकते हैं अपडेट</strong><br />गौरतलब है कि अपने अकाउंट होल्डर्स की सुविधा के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें लोगों को डेट ऑफ बर्थ अपडेट (PF Account DOB Update) करने की सुविधा दी जाती है. DOB अपडेट करने के लिए आपको EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर आपने ई-आधार (E-Aadhaar) की भी जमा करना होगा. अगर दर्ज DOB और सही DOB में 3 साल से अधिक का फर्क हैं तो इसे अपडेट करने के लिए आपको आधार कार्ड के अलावा कई और तरह के दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह सही करें अपना DOB-</strong><br />अगर आप अपने जन्म तिथि को अपडेट करना चाहते हैं तो इसकी रिक्वेस्ट EPFO पोर्टल पर देनी होगी. इसके लिए आप https://ift.tt/pLSP2wh &nbsp;पर विजिट करें. इसके बाद आपको यहां मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ेंगे. इसके बाद आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई और डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद आपके पीएफ खाते में DOB के अपडेट कर दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)</li> <li style="text-align: justify;">पासपोर्ट (Passport)</li> <li style="text-align: justify;">राज्य/केंद्र सरकार के सर्विस रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट</li> <li style="text-align: justify;">ड्राइविंग लाइसेंस, ESIC कार्ड, पैन कार्ड</li> <li style="text-align: justify;">स्कूल/कॉलेज का सर्टिफिकेट</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/uxRio8P SBI Card: स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! कैशबैक कार्ड लॉन्च, हर खरीद पर मिलेगा इतना फायदा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/WdUzhGM Transaction in August: यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या में इजाफा! एक महीने में 10.72 लाख करोड़ से ज्यादा की लेनदेन</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi