<p style="text-align: justify;"><strong>Entertainment News Live Updates:</strong> कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट करते दौरान हार्ट अटैक आया था. कॉमेडियन को अभी तक होश नहीं आया है लेकिन उनक हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. राजू की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है. ये राजू के फैंस के लिए राहत देने वाली खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक राजू की हालत में हल्का सुधार हुआ है. हालांकि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दीपिका पादुकोण की मेगा ब्लॉकबस्टर में एंट्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">मल्टी स्टारर फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है.गुरुवार को रश्मिका मंदाना और कपिल शर्मा ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. अब इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गई हैं. दीपिका ने फिल्म से अपना पोस्टर शेयर करके सबको चौंका दिया है. इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी क्रिकेट के पिच के बाद इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जावेद अख्तर की बॉलीवुड को नसीहत </strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड पर इन दिनों फिल्मों के बायकॉट का ग्रहण लगा हुआ है. इसके चलते एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का बॉलीवुड बायकॉट पर बयान सामने आया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बायकॉट पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है. उन्होंने इसे एक 'गुजरता दौर' करार दिया है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई कल्चर काम करता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्म अच्छी है और दर्शकों की तरफ से इसकी तारीफ की जाती है, तो ये जरूर सफल होगी. </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ugiZpd5
comment 0 Comments
more_vert