<p style="text-align: justify;"><strong>Entertainment News Live Updates:</strong> बॉलीवुड में इस समय बायकॉट ट्रेंड चला हुआ है. जिसकी वजह से कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. इस बायकॉट ट्रेंड को लेकर कई सेलेब्स ने अपनी राय रखी है.अब इस लिस्ट में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी शामिल हो गई हैं. उन्होंने कहा-स्वरा ने जूम से कहा, "मुझे नहीं पता कि बॉयकॉड के ट्रेंड्स बिजनेस को कितना प्रभावित करते हैं. सुशांत की दुखद आत्महत्या के बाद आलिया को सोशल मीडिया पर बहुत नेगेटिविटी मिली थी. फिर भी उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हिट रही और इसे अभी भी लोग देख रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अतुल कुलकर्णी हुए ट्रोल</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढआ फ्लॉप साबित हुई है. इस फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रहे हैं. अतुल ने अपना कमेंट सेक्शन भी डिसेबल कर दिया था फिर भी यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए. अतुल कुलकर्णी ने ट्वीट किया-'जब विनाश का बड़े स्तर पर जश्न मनाया जाने लगे तो कड़वी सच्चाई कोई मायने नहीं रखती.' इस ट्वीट की वजह से वह ट्रोल हो रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे शाहरुख खान</strong></p> <p style="text-align: justify;">रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले महीने रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मौनी रॉय नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी. मौनी ने फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो को लेकर खुलासा कर दिया है. उन्होंने कंफर्म किया है कि फिल्म में शाहरुख खान नजर आने वाले हैं. शाहरुख का रोल कंफर्म सुनकर उनके फैंस फिल्म को लेकर और एक्साइटेड हो गए हैं.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/doCbxL7
comment 0 Comments
more_vert