eAwas Web-portal: अमित शाह ने लॉन्च किया 'सीएपीएफ ई आवास' पोर्टल, बोले- जवानों की चिंता करना सरकार का काम
<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah Launches eAwas Web-portal :</strong> केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार यानी आज दिल्ली में 'सीएपीएफ ई आवास' (CAPF eAwas) वेब पोर्टल लॉन्च किया. उन्होंने इसे अर्धसैनिक बलों के जवानों के बीच हाउसिंग सेटिस्फेक्शन रेशिओ (HSR) बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि सीएपीएफ जवानों की मुस्तैदी के चलते ही हम चैन से सोते हैं. जब हमारा जवान इतनी मुस्तैदी से काम करता है तो उसकी चिंता करना सरकार का काम है. </p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा कि सरकार जवानों के लिए किसी भी सकारात्मक सुझाव पर विचार करने के लिए तैयार है. उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने स्तर पर भी विभाग में एक बेहतर माहौल तैयार करने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे. इसके साथ ही सीएपीएफ की मौजूदा हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी (Housing Allocation Policy) को भी संशोधित किया गया है. इसकी मदद से एक फोर्स के खाली घरों को दूसरे फोर्स के इच्छुक कर्मियों को दिया जा सकेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतना प्रतिशत बढ़ा हाउसिंग सेटिस्फेक्शन रेशिओ </strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा कि जब से पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से गृह मंत्रालय ने जवानों के आवास संतुष्टि अनुपात को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं. इसी के तहत 2014 तक का आवास संतुष्टि अनुपात यानी हाउसिंग सेटिस्फेक्शन रेशिओ 33-34 प्रतिशत से बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट में आनेवाले दिनों में बहुत बदलाव की जरूरत है. सीएपीएफ जवानों को आवास दिलाने में इस वेबसाइट की प्रमुख भूमिका है. इस पोर्टल से सीएपीएफ जवानों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और इससे जवानों का सेटिस्फेक्शन बढ़ेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है सीएपीएफ ई आवास वेब पोर्टल की खासियत </strong></p> <ol style="text-align: justify;"> <li>वेब पोर्टल सभी सीएपीएफ और असम राइफल्स के कर्मियों को आवासीय क्वार्टरों की सुविधा देगा. </li> <li>वेब पोर्टल की मदद से आवासीय क्वार्टरों और सेप्रेट फैमिली हाउसिंग की लिस्ट बनाने में मदद मिलेगी. </li> <li>इस पोर्टल में एप्लिकेंट को एसएमएस और ई-मेल की मदद से सूचना देने का भी प्रावधान है. </li> <li>यह नए क्वार्टरों के निर्माण की योजना बनाने में भी सुविधा प्रदान करेगा. </li> <li>जो भी घर इंटर फोर्स अलॉटमेंट के लिए उपलब्ध हैं, सभी सीएपीएफ कर्मियों को इसमें दिखाई देंगे. </li> </ol> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Cervical Cancer Vaccine: भारत में लॉन्च हुई सर्वाइकल कैंसर की पहली स्वदेशी वैक्सीन, कब होगी उपलब्ध और क्या रहेगी कीमत?" href="https://ift.tt/HU4qyFL" target="">Cervical Cancer Vaccine: भारत में लॉन्च हुई सर्वाइकल कैंसर की पहली स्वदेशी वैक्सीन, कब होगी उपलब्ध और क्या रहेगी कीमत?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: ‘अरे…बैठिए, अरे...चलिए,’ तेलंगाना के सीएम केसीआर और नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल" href="https://ift.tt/diWvL8c" target="">Watch: ‘अरे…बैठिए, अरे...चलिए,’ तेलंगाना के सीएम केसीआर और नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert