
<p style="text-align: justify;"><strong>West Zone vs South Zone Final:</strong> घरेलू टूर्नामेंट दुलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में वेस्ट जोन (West Zone) चैंपियन बन गया है. फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने साउथ जोन (South Zone) को 294 रन से करारी शिकस्त दी है. पांच दिवसीय इस मुकाबले की शुरुआत दो दिनों में जहां वेस्ट जोन पिछड़ा हुआ था, वहीं उसने आखिरी तीन दिनों में मजबूत प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. उनके दोहरे शतक ने ही इस मैच का रूख पलटा था.</p> <p style="text-align: justify;">वेस्ट जोन के लिए फाइनल मुकाबले की शुरुआत बेहद खराब रही थी. अजिंक्या रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गजों वाली यह टीम पहली पारी में महज 270 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जवाब में मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी जैसे सीनियर खिलाड़ियों से सजी साउथ जोन ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे. इस तरह पहली पारी के आधार पर वेस्ट जोन 57 रन से पिछड़ गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक</strong><br />दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने संभलकर शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने प्रियंक पांचाल (40) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (15), श्रेयस अय्यर (71) और सरफराज खान (127) ने यशस्वी का अच्छा साथ दिया. यशस्वी ने 265 रन की पारी खेली. यहां पहली पारी के हीरो हेट पटेल ने भी 51 रन जड़े. इस तरह वेस्ट जोन ने अपनी दूसरी पारी 584/4 पर घोषित की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>234 पर सिमट गई साउथ जोन की पूरी टीम</strong><br />साउथ जोन ने 529 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से तेज शुरुआत की लेकिन विकटें गिरती रहीं. सलामी बल्लेबाज रोहन कु्न्नूमल (93) और रवि तेजा (53) के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका. पूरी टीम महज 234 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में शम्स मुलानी ने 4 और जयदेव उनादकट ने 2 विकेट चटकाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू" href="
https://ift.tt/hMnS68W" target="null">Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 WC 2007: बॉल आउट, युवराज के 6 छक्के और जोगिंदर शर्मा का वह आखिरी ओवर; देखें 15 साल पुरानी एतिहासिक जीत के कुछ खास लम्हे" href="
https://ift.tt/9nRomJz" target="null">T20 WC 2007: बॉल आउट, युवराज के 6 छक्के और जोगिंदर शर्मा का वह आखिरी ओवर; देखें 15 साल पुरानी एतिहासिक जीत के कुछ खास लम्हे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert