
<p style="text-align: justify;"><strong>Deepti Sharma Mankading England Women vs India Women:</strong> भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली. टीम इंडिया की क्लीन स्वीप के बाद काफी तारीफ हो रही है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की खिलाड़ी शार्लेट डीन को मांकड़िंग कर रन आउट किया. कप्तान हरमनप्रीत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दीप्ति ने नियमों को मुताबिक ही रन आउट किया.</p> <p style="text-align: justify;">हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, "यह विकेट बहुत मुश्किल था और इस पर 170 बनाना बहुत अच्छा प्रयास था. हमें पता था कि हमारे पास अच्छा पेस अटैक है. (आखिरी विकेट पर) मुझे लगा आप मुझसे 10वें विकेट के बारे में पूछेंगे. यह नियम के अनुसार है. यह दिखाता है आप कितने जागरूक हैं और मैं हमेशा अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जो नियम के खिलाफ हो."</p> <p style="text-align: justify;">कप्तान ने कहा, "हमने दिखाया कि हम कहीं से भी जीत सकते हैं. मैं अपने गेम को एन्जॉय कर रहीं हूं और मुझे पता है अगर मैं लंबा खेलूं तो टीम को फायदा मिलता है."</p> <p style="text-align: justify;">झूलन गोस्वामी के संन्यास पर हरमन ने कहा,"(झूलन) वह मेरी कप्तान थीं और उन्होंने हमेशा मेरे बुरे व़क्त में भी मेरा समर्थन किया है. वह मेरी 'गो-टू' व्यक्ति हैं और मैंने हमेशा उनको अपने बुरे समय में याद किया है."</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलतब है कि भारतीय महिला टीम ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 88 रनों से जीत हासिल की. भारत ने तीसरा और आखिरी मैच 16 रनों से जीता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Ft6ACmT Trophy 2022: वेस्ट जोन बना चैंपियन, फाइनल मुकाबले में साउथ जोन को 294 रन से हराया; यशस्वी रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/6lWELXF Trophy 2022: Jaydev Unadkat बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', जानें बॉलिंग में कैसा रहा प्रदर्शन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert