MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Congress President Election: राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए दो राज्यों में प्रस्ताव पास, भूपेश बघेल बोले- 'फैसले पर पुनर्विचार करें'

Congress President Election: राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए दो राज्यों में प्रस्ताव पास, भूपेश बघेल बोले- 'फैसले पर पुनर्विचार करें'
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress President Election:</strong> कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच अब ये सवाल जोर-शोर से उठ रहा है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने उन्हें पार्टी प्रमुख का पद संभालने के लिए समर्थन देने का प्रस्ताव पास किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी को इस मामले पर अपने फैसले के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए. दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, "मैं कांग्रेस का अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह तब स्पष्ट हो जाएगा जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे लेकिन, मैंने स्पष्ट रूप से तय कर लिया है कि मैं क्या करूंगा और मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले सीएम बघेल?</strong></p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने पर सीएम बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी और राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने यह प्रस्ताव दिया है. ये दो राज्यों में किया गया है, लेकिन अगर यह प्रस्ताव अन्य राज्यों से भी आता है, तो राहुल गांधी को इस मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>17 अक्टूबर को होगा चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक किया जा सकता है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 है और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने फैसला किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी 2017 से 2019 तक कांग्रेस अध्यक्ष रहे थे. 2017 में जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे, तो राज्य इकाइयों ने इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया था. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Congress अध्यक्ष की रेस में कहां खड़े हैं राहुल गांधी, जानें किन बड़े नेताओं का है समर्थन और कौन खिलाफ" href="https://ift.tt/3CUPyk5" target="null">Congress अध्यक्ष की रेस में कहां खड़े हैं राहुल गांधी, जानें किन बड़े नेताओं का है समर्थन और कौन खिलाफ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BJP Vs AAP: केजरीवाल के आरोपों पर BJP का तीखा जवाब- 'टैक्स चोरी करने वाले खुद को माखनचोर बता रहे हैं'" href="https://ift.tt/Gg0wbqP" target="null">BJP Vs AAP: केजरीवाल के आरोपों पर BJP का तीखा जवाब- 'टैक्स चोरी करने वाले खुद को माखनचोर बता रहे हैं'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/jvWzrRc

Related Post